TRENDING TAGS :
Azamgarh News: पुलिस के हाथ खाली, उठ रहे सवाल, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हमलावरों का कोई सुराग नहीं
Azamgarh News: बीती रात एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावरों का कोई ठोस सुराग नहीं लगा पाई है।
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के कटाई गांव में बीती रात एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। हालांकि घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावरों का कोई ठोस सुराग नहीं लगा पाई है। घायल युवक रितेश सिंह (30) का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
24 घंटे बाद भी हमलावरों का कोई सुराग नहीं
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल हमलावरों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। रितेश सिंह, जो कटाई गांव के निवासी हैं, शनिवार की रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने जा रहे थे। तभी उनकी मां ने देखा कि घर के बाहर तीन लोग बाइक पर खड़े हैं। मां ने बेटे रितेश को बाहर बुलाया, ताकि वह देख सके कि बाइक सवार कौन लोग हैं।
रितेश जब बाहर निकले, तो बाइक सवार युवक भागने लगे। बाइक कुछ दूर जाकर हौदी से टकरा गई, जिससे बाइक सवार गिर गए। रितेश ने मौका देख उनका पीछा करना शुरू किया। तभी एक बदमाश ने अपनी पिस्टल से रितेश पर गोली चला दी, जो उनके बाएं कंधे पर जा लगी। गोली लगने के बाद रितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, और घायल रितेश को मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया
परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस की बजाय प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लिया, क्योंकि सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। अब घायल रितेश का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच पूरी गहराई से की जा रही है और शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।