×

Azamgarh News: युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Azamgarh News: शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शुभम सिंह (35) पुत्र स्व उदय प्रताप सिंह शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे मां आशा देवी जगाने गई देखा कि शुभम पंखे के चूल्हे में गमछा से लटक रहा है।

Shravan Kumar
Published on: 28 Feb 2025 10:34 PM IST
Youth Suicide police investigating Azamgarh Crime News in hindi
X

युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान, पुलिस जांच में जुटी (मृतक की फाइल फोटो ) (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं दूसरी तरफ यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार छात्र कार को कार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बारे में बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शुभम सिंह (35) पुत्र स्व उदय प्रताप सिंह शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे मां आशा देवी जगाने गई देखा कि शुभम पंखे के चूल्हे में गमछा से लटक रहा है।

जिसकी सूचना परिजन पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि पत्नी ज्योति सिंह परानपुर सिधारी से पांच साल पहले सम्बन्ध विच्छेद हो चुका था।

मृतक को एक पुत्र था, पुत्र से मिलने नहीं दिया जा रहा था। वैवाहिक संबंध को लेकर युवक कई दिनों से तनाव में चल रहा था। पत्नी से उसका अनबन चल हुआ था। मृतक के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। घटना के बाद मृतक के घर आसपास भीड़ जुट गयी थी।

बोर्ड की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र कार की चपेट में आने से मौत

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विरादर खुटौली मिर्जापुर दुर्वासा मार्ग पर दिन में यूपी बोर्ड की इन्टरमीडियड की परीक्षा मेहनगर से देकर मोटर सायकिल से वापस अपने गांव खुरासो आ रहे छात्र को पीछे से ही आ रही क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार हिमांशु यादव 18 वर्ष पुत्र शिवराज यादव निवासी खुरासो थाना फूलपुर, चिरैयाकोट किसी विद्यालय में इन्टर का छात्र था।

उसका सेंटर मेंहनगर गया था, सुबह की पाली में परीक्षा थी जिसे देकर वह अपने घर फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासो मिजार्पुर दुर्वासा मार्ग से वापस आ रहा था कि उसी मार्ग पर आजमगढ़ की तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी।

सूचना पर पुलिस पहुची उपचार के नाम पर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाई एक बहन थे, हिमांशु छोटा था बड़ा भाई इलाहाबाद रहकर शिक्षा ग्रहण करता है जिसका नाम आकाश यादव है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story