×

Azamgarh News: कार और बाइक की भिड़ंत में युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

Azamgarh News: थाना कप्तानगंज क्षेत्र के तोनारी गांव निवासी प्रवीण (28) अपने दोस्त सुरेंद्र (20) व वीरेंद्र (22) के साथ कौड़िया बाजार जा रहे थे।

Shravan Kumar
Published on: 16 Jan 2025 5:06 PM IST
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh Accident: जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार में बाइक व कार की टक्कर हो गई। बाइक सवार दो युवकों की हादसे मे मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

थाना कप्तानगंज क्षेत्र के तोनारी गांव निवासी प्रवीण (28) अपने दोस्त सुरेंद्र (20) व वीरेंद्र (22) के साथ कौड़िया बाजार जा रहे थे। वह जैसे ही बाजार में पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर चिकित्सक ने प्रवीण व सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

एक ही साथ दो लोगों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक सुरेंद्र तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वहीं, प्रवीण एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। वह खेती के काम के लिए मुबई से एक माह पूर्व घर आया था। मौत की खबर से परिजनों में मातम छाया हुआ था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story