TRENDING TAGS :
अंधविश्वास की हद! तांत्रिक का दावा, पूर्णिमा के दिन जिंदा करेगा गड्ढे में पड़ी महिला की लाश
कानपुर में अन्धविश्वास का एक ऐसा मामला देखने को मिला जिसे सुन कर सभी हैरान हैं। पूरे ब्लाक में ये चर्चा का विषय बना हुआ है l बीते 2 जून को एक महिला को सांप ने काट लिया था जिससे
कानपुर - कानपुर में अन्धविश्वास का एक ऐसा मामला देखने को मिला जिसे सुन कर सभी हैरान हैं। पूरे ब्लाक में ये चर्चा का विषय बना हुआ है l बीते 2 जून को एक महिला को सांप ने काट लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी l उसी दौरान गांव में तांत्रिक पंहुचा और महिला के परिजनों को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि सबने 7 फ़ीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया।
क्या बोला तांत्रिक -
- उसने मृतका के परिजनों से कहा "तुम्हारे लिए तो यह बेकार हो चुकी है लेकिन मेरे लिए काम की है" l
- उसने दावा किया कि वो पूर्णमासी को आएगा और उसको जिंदा कर देगा।
- तब तक इसे सुरक्षित रखने के लिए एक सात फिट का गड्ढा खोद कर उसमे शव रख दिया जाए।
- बस फिर क्या था, महिला की ज़िंदगी के लिए सबने बिलकुल वैसा ही किया जैसा तांत्रिक ने कहा।
ये है पूरा मामला-
- चौबेपुर ब्लाक स्थित चौधरीपुर गाँव में रहने वाले रामेश्वर राजपूत खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते है l
- इनके परिवार में पत्नी शकुंतला राजपूत (43) बेटा बलबीर सिंह (20) देवेन्द्र (15) व् दो बेटियों के साथ रहते है l
- शकुंतला की मौत हो जाने से पूरा परिवार गम में डूबा था। तभी तांत्रिक की इस बात ने उनके परिवार में आशा की किरण जगा दी।
- अब सभी को पूर्णमासी की रात(9 जून ) का इंतजार है कि कब वो आये और शकुंतला को जिंदा करे।
जानकारी के मुताबिक शकुंतला ने दोमहीने पहले एक नाग को जान से मार दिया था l ग्रामीणों को लगता है कि नाग ने उसी का बदला लिया है। इसी बात को लेकर गांव भर में तरह तरह की बातें हो रही है।