TRENDING TAGS :
अरेस्ट के बाद बाबा परमानंद बोला- मैं निर्दोष हूं, साजिश के तहत फंसाया
बाराबंकी: थाना देवा इलाके के हरई आश्रम के बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ बाबा परमानंद उर्फ शक्ति बाबा को सोमवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। बाबा को पुलिस ने अपने संरक्षण में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। बाबा ने इस दौरान अपने आपको निर्दोष बताते हुए कहा कि वह निर्दोष है, उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
यह भी पढ़ें ... संतान प्राप्ति के नाम पर महिलाओं से SEX करने वाला हरई बाबा गिरफ्तार
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
-पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार रात को बाबा परमानंद को अरेस्ट कर लिया गया है।
-बाबा परमानंद को उस समय गिरफ्तार किया जब वह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपने आश्रम में घुसने की फिराक में था।
-पुलिस ने बाबा के साथ उनके ड्राइवर अरविंद पाठक को भी गिरफ्तार किया है।
-बाबा के ऊपर अब तक कुल एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक केस दर्ज हैं।
देखें विडियो ...
[su_youtube url="https://youtu.be/s_q5-6ur3fI" width="620" height="460"]
-पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाबा को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
-पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाबा पहले महिला भक्तों को अपने झांसे में लेता था और फिर बाद में उनके साथ सेक्स करता था।
-आरोप है कि बाबा हिडन कैमरे से वीडियो बना लेता था और फिर ब्लैकमेल करता था।
-बाबा के सभी वीडियो जांच के लिए भेजे गए हैं, पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: संतान देने के नाम पर महिलाओं से SEX करने वाला हरई बाबा अरेस्ट
बाबा बोला- मैं निर्दोष हूं साजिशन फंसाया गया
-बाराबंकी पुलिस ने जब बाबा परमानंद को अरेस्ट किया तो बाबा ने कहा कि वह निर्दोष है और साजिश के तहत फंसाया गया है।
-हालांकि बाबा ने इस दौरान अपने बचाव में हाई कोर्ट की शरण भी ली मगर उसे कुछ हासिल नहीं हुआ।
-बाबा परमानंद उस समय सुर्खियों में आए थे जब उनका महिला भक्तों के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
-इसके बाद बाबा के पूर्व ड्राइवर सुशील अवस्थी ने बाबा के खिालफ एक केस देवा थाने में दर्ज कराया था।