×

बाबा परमानंद का अश्लील वीडियो है असली, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

By
Published on: 15 July 2016 9:03 PM IST
बाबा परमानंद का अश्लील वीडियो है असली, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
X

बाराबंकी: महिलाओं का यौन शोषण करने वाले बाराबंकी के हरई धाम के बाबा उर्फ बाबा परमानंद के अश्लील वीडियो जांच में असली पाए गए हैं। परमानंद की गिरफ्तारी के बाद बाराबंकी पुलिस ने बाबा के आठ अश्लील वीडियो को जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वीडियो से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है। वहीं यह भी कहा गया कि तस्वीरों में दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि परमानंद ही है।

ये भी पढ़ें ...VIDEO: संतान देने के नाम पर महिलाओं से SEX करने वाला हरई बाबा अरेस्ट

क्या था मामला ?

बेऔलाद महिलाओं को अपनी शक्ति से संतान दिलाने का दावा करके सेक्स करने वाले बाबा परमानंद उर्फ हरई बाबा को पुलिस ने मई महीने में गिरफ्तार किया था। बाबा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक महिला से सेक्स करता हुआ दिख रहा था। इसके बाद पुलिस ने बाबा के आश्रम पर छापा मारा था। आरोप है कि बाबा हिडन कैमरे से वीडियो बना लेता था और फिर ब्लैकमेल करता था। परमानंद पर इस तरह के कई मुकदमे दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़ें ...बाबा परमानंद के बैंक खाते सीज, करोड़ों की संपत्ति जल्द होगी कुर्क

रसूखदार लोग भी बाबा के भक्त

-यूपी के बाराबंकी के आश्रम में रहने वाला परमानंद बाबा उर्फ हरई बाबा दावा करता था कि वह बेऔलाद लोगों की गोद भर सकता है।

-बाबा के आश्रम में छोटे-बड़े और कई रसूखदार लोग भी आते थे।

-बाबा का दावा है कि उसके आश्रम से आशीर्वाद पाने और पूजा करवाने वाली सभी महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

ये भी पढ़ें… पाखंडी बाबा के आश्रम की छानबीन शुरू, कोने कोने में छिपे हैं रहस्य



Next Story