TRENDING TAGS :
7 दिवसीय 'योग कैंप' में जवानों को युद्ध के लिए तैयार करेंगे बाबा रामदेव
युद्ध से बेहतर योग है और योग ही विश्व की संस्कृति है। योग मतलब अस्तित्व, योग माने विश्व बंधुत्व। इसी से ही विश्व में शांती आएगी। यह बात शनिवा
नोएडा: युद्ध से बेहतर योग है और योग ही विश्व की संस्कृति है। योग मतलब अस्तित्व, योग माने विश्व बंधुत्व। इसी से ही विश्व में शांती आएगी। यह बात शनिवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने सुरजरपुर स्थित इंडो तिब्बतन बार्डर पुलिस के कैंप में योग के दौरान जवानों से कही।
ये भी पढ़ें... PM मोदी, कोविंद ने ईद-उल-जुहा पर देशवासियों को दी मुबारकबाद
उन्होंने कहा कि लेह से लेकर हिमाचल तक तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा की सीमा करीब 19000 फीट की ऊचाई पर 90 किलोमीटर पैदल चलना अपने आप में दुर्गम है। योग इसके लिए सैनिकों को तैयार करता है। युद्ध तो अपिहार्य कारणों से होता है। लेकिन योग वहां उस स्थान पर सैनिकों को सर्वाइव करने का माध्ययम भी बन सकता है।
सात दिन तक चलेगा कैंप
बाबा रामदेव सात दिनों तक आईटीबीपी कैंप में मौजूद जवानों को योग की स्पेशल ट्रेनिंग देंगे। जिससे जवान माइनस तापमान में भी अपने को फिट रख सके। इसकी शुरुआत शनिवार से की गई। शनिवार(2 सितम्बर) सुबह चार बजे कैंप में सैकड़ों की संख्या में मौजूद सैनिकों ने योग किया। योग शिविर 39 नोएडा बटालियन द्वारा आयोजित किया गया है।
बाबा रामदेव ने बताया कि योग एक प्रकार की ऊर्जा है। शिविर का मुख्य मकसद जवानों को योग के जरिए इतना मजबूत करना कि वह हर तरह की मुश्किलों का सामना कर सके। जैसा अभी उन्होंने डोकलाम में किया।