×

7 दिवसीय योग महाकुंभ में बाबा रामदेव ने त्रिवेणी के तट पर कराया योग

आज के योग सत्र में भारत सहित आस्ट्रेलिया, पेरू, कोलम्बिया, अमेरिका, साइबेरिया, कनाडा, मलेशिया, नेपाल, नार्वे, स्पेन, इन्डोनेशिया, तिब्बत, कम्बोडिया, श्रीलंका, थाइलैंड, ब्राजील, जमर्नी, जापान, सिंगापुर, क्रोवाशिया, अर्जेन्टीना, मेक्सिको, हॉलैण्ड और विश्व के अन्य देशों के योग साधकों ने सहभाग किया।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Feb 2019 6:37 PM IST
7 दिवसीय योग महाकुंभ में बाबा रामदेव ने त्रिवेणी के तट पर कराया योग
X

आशीष पाण्डेय,

कुंभ नगर: दिव्य कुंभ के अरैल क्षेत्र स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में संगम के तट पर योगगुरू स्वामी रामदेव महाराजने त्रिवेणी के तट पर योग कई विश्वप्रसिद्ध लोगों के साथ हजारों लोगों को योग कराया।

योग क्रान्ति सारी क्रान्तियों का मूल: श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर महाराज ने कहा कि, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने सामाजिक समस्याओं को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से ठीक करना सिखाया है तथा उनके द्वारा क्रान्तिकारी विचारों को सनातन संस्कृति के साथ ले जाना बहुत ही अद्भुत प्रयास है उन्होने भारतीय अध्यात्म परम्परा को दुनिया में पहुंचाया।

ये भी पढ़ें— पूरी दुनिया का लगाव राम मंदिर से है: चंपत राय

उन्होने कहा कि चैतन्य जागे तो आनन्द ही आनन्द। कुम्भ नगरी में आकर भक्ति, कर्म और ज्ञान के संगम में डुबकी लगाएं। ज्ञान, भक्ति एवं कर्म ही त्रिवेणी संगम है। मनुष्य के जीवन में इनमें से कोई एक चीज भी न हो तो बात नहीं बनेगी, जब ये तीनों होंगे तब ही जीवन में पूर्णता होगी। मन की स्वच्छता के साथ देश को स्वच्छ रखे, शरीर स्वस्थ रहे, समाज सुरक्षित रहे, पर्यावरण स्वच्छ रहे और मन में प्रसनन्ता रहे। यही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। सरलता और सहजता में ही परमात्मा का वास होता है।

सरकार ने सेल्फी प्वाइंट बनाया संतों ने बनाया सेल्फ प्वांइट: स्वामी चिदानन्द सरस्वती

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि संगम के तट पर आज सचमुच संगम योग का दर्शन हो रहा है। दिव्य योग और भव्य योग ही संगम योग है। इसी तरह के संगम का, समरसता का, सद्भाव का और एकता का दर्शन करने ही तो लोग कुम्भ में आते है।

ये भी पढ़ें— प्रियंका गांधी पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात…

स्वामी ने कहा कि संगम में स्नान करे लेकिन संत संगम में भी स्नान करे। आज पूरे देश को एक संगम की जरूरत है। इस देश का संगम जिंदा रखने के लिये अनेकता में एकता को बनायें रखना होगा। देश की हर धारा जब साथ मिलकर कार्य करेंगी तो समग्र, सम्पूर्ण, सतत और सुरक्षित विकास सम्भव हो सकेगा। संगम के तट पर कोई भी आता है तो वह न राजा न रंक, न छोटा न बड़ा सबकी डुबकी लगती है। यहां बात हस्ती की नहीं बल्कि भीतर की मस्ती की होती है। भीतर का संगम भीतर की मस्ती ही सचमुच सच्चा आनन्द है। स्वामी जी ने कहा कि जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है बाकी तो सब जबरदस्ती जिंदा है।

हम सभी एक दूसरे के सहयोगी बने, योगी बने और उपयोगी बने: रामदेव

योगगुरू स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि हम सभी एक-दूसरे के सहयोगी बने, उपयोगी बने और योगी बने। अज्ञान, अश्रद्धा और अर्कमण्यता को दूर करना ही योग है। योग तो आत्मनिर्माण से विश्व जागरण की यात्रा है। उन्होने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुये कहा कि करोड़ों के मेले में इतनी स्वच्छता की व्यवस्था पहली बार दिखायी दे रही है। स्वामी महाराज ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के साथ श्री राम और माता सीता जैसे अपने चरित्र का निर्माण भी करे।

सत्संग ही हमारा संगम स्नान: साध्वी भगवती

साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि पूज्य संतों के सत्संग से हमारा संगम स्नान हो गया। सचमुच गुरू की उपस्थिति में हमें जो लाइट मिलती है वह विलक्षण है। गुरू हमारे अन्धकार को दूर करते है और हमें प्रकाश देते हैं। गुरू प्रदत यह प्रकाश को अपने साथ लेकर जाए इससे आप जहां-जहां जायेंगे वहीं पर आपका संगम स्नान होगा। संगम में जीना ही संगम स्नान है। इससे भीतर का संगम बना रहेगा। सत्संग का मतलब है सत्य के साथ रहना। उन्होने कहा कुम्भ, अमृत का पर्व है चाहे आप संगम में स्नान करो या सत्संग में स्नान करो यही सत्य में स्नान करना है।

ये भी पढ़ें— US में भारतीय को हिरासत में लेने पर भारत ने जताया कड़ा विरोध, जारी किया ‘डिमार्शे’

आज के योग सत्र में भारत सहित आस्ट्रेलिया, पेरू, कोलम्बिया, अमेरिका, साइबेरिया, कनाडा, मलेशिया, नेपाल, नार्वे, स्पेन, इन्डोनेशिया, तिब्बत, कम्बोडिया, श्रीलंका, थाइलैंड, ब्राजील, जमर्नी, जापान, सिंगापुर, क्रोवाशिया, अर्जेन्टीना, मेक्सिको, हॉलैण्ड और विश्व के अन्य देशों के योग साधकों ने सहभाग किया।

इस योग शिविर में विख्यात आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर महाराज, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज, श्रीराम कथा वाचक मुरलीधर महाराज, गोस्वामी पुण्डरीक महाराज, पोलैंड से पधारे इन्द्रप्रद्युम्नदास महाराज, स्वास्थ्य राज्य मंत्री स्वाति सिंह , जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती , राकेश के पावन सान्निध्य और मार्गदर्शन में हजारों योग साधकों और गुरूकुल के ऋषि कुमारो ने योगाभ्यास और प्राणायाम की विभिन्न विधाओं का अभ्यास किया।

परमार्थ निकेतन शिविर में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर महाराज, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती ने सत्संग, ध्यान के पश्चात श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story