×

बाबा रामदेव ने नसीरुद्दीन शाह को बताया 'गद्दार'

बाबा रामदेव ने कहा कि हिन्दुस्तान से बेहतरीन जगह नसीरुद्दीन शाह को दुनिया में खोजने से भी नहीं मिलेगी। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जिस देश में उनको नेम फेम दिया उसके प्रति ऐसी भावना रखना कृतज्ञता है। वहीं अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि राम हमारे प्राण है उनका मंदिर बिना किसी भेदभाव पक्षपात या खूनखराबे से बनना चाहिए।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Dec 2018 12:36 PM GMT
बाबा रामदेव ने नसीरुद्दीन शाह को बताया गद्दार
X

मेरठ: यहां पहुंचे बाबा रामदेव ने आज नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में जितनी सामाजिक सहिष्णुता है उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं है। और नसीरुद्दीन शाह को दुनिया घूमकर देख लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें— ये हीरा कारोबारी अब तक 3000 बेसहारा बेटियों की करवा चुका है शादी

बाबा रामदेव ने कहा कि हिन्दुस्तान से बेहतरीन जगह नसीरुद्दीन शाह को दुनिया में खोजने से भी नहीं मिलेगी। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जिस देश में उनको नेम फेम दिया उसके प्रति ऐसी भावना रखना कृतज्ञता है। वहीं अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि राम हमारे प्राण है उनका मंदिर बिना किसी भेदभाव पक्षपात या खूनखराबे से बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें— अब एग्ज़ामिनर को अपनी जेब से देने पड़ेंगे पैसे,लखनऊ यूनिवर्सिटी में गेस्ट हॉउस का शुल्क बढ़ा

उधर हनुमान जी को लेकर राजनेताओं के बयान पर भी बाबा रामदेव ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि वैदिक काल में जन्म के आधार पर जाति व्यवस्था नहीं थी। और हनुमान जी को जाति से जोड़ना अपने महापुरुषों का अऩादर है।

ये भी पढ़ें— 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पुलिस सप्ताह मनाएगी UP पुलिस, DGP ने पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

बाबा रामदेव पतंजलि परिधान शोरुम के उदघाटन के अवसर पर मेरठ पहुंचे थे। यूपी में पतंजलि परिधान का इकलौता शोरुम मेरठ में खुला। बाबा रामदेव ने कहा कि कई ब्रांड से बेहद सस्ते दाम में मौजूद रहेगा पतंजलि परिधान। बाबा रामदेव ने कहा कि पैंतीस सौ प्रकार के ऑपशन्स पतंजलि परिधान में मौजूद रहेंगे और 500 शोरूम खोलने की बात कहते हुए 5 लाख लोगों को रोजगार देने का दावा भी किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत मे टेक्सटाइल मरणासन्न है अवस्था मे है जिसको पंतजलि परिधान के माध्यम से नवजीवन देने की शुरुआत की गई है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story