×

अलीगढ़: बांट रहे थे आपत्तिजनक सामग्री, बाबा रामपाल के 22 अनुयायी हिरासत में

aman
By aman
Published on: 1 Jan 2018 1:34 PM IST
अलीगढ़: बांट रहे थे आपत्तिजनक सामग्री, बाबा रामपाल के 22 अनुयायी हिरासत में
X
अलीगढ़: बांट रहे थे आपत्तिजनक सामग्री, बाबा रामपाल के 22 अनुयायी हिरासत में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के लगभग दो दर्जन अनुयायियों को पुलिस ने सोमवार (1 जनवरी) को हिरासत में ले लिया। इन पर आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, रामपाल के समर्थकों के पास से चार वाहन व भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद की गई है।

गौरतलब है, कि सतलोक आश्रम हरियाणा के बरवाला में स्थित है, लेकिन ये लोग अलीगढ़ जलालपुर इलाके में पंपलेट व कई किताबें वितरित कर रहे थे। वहां से गुजर रहे बीजेपी कार्यकर्ता अतुल राजाजी ने प्रचार सामग्री देख ली। इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि प्रचार सामग्री में हिंदू धर्म व विभिन्न देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

अलीगढ़ के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, बाबा रामपाल के सभी 22 अनुयायियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story