TRENDING TAGS :
कचरे के ढेर में मिली बच्ची, तो औरतों में हुआ झगड़ा...जानिए फिर क्या हुआ
अमेठी : सड़क किनारे कचरे के ढेर में पड़ी इस बेटी का गुनाह तो कुछ भी नहीं था, फिर भी न जाने मां ने उसे अपने से क्यों अलग कर दिया। खैर एक मां ने दिल पर पत्थर रख इस बेजुबान से लाड-प्यार छीना था तो दर्जन भर से ज़्यादा माएं उसे ममता के आंचल में जगह देने के लिए पहुंच गई। लेकिन इनमें भी जब बेटी को गोद लेने की जंग शुरु हो गई तो प्रशासन ने उसे चाइल्ड केयर सेंटर लखनऊ भेज दिया।
अमेठी के किठावर रोड का मामला
मामला अमेठी के किठावर रोड का है, जहां पर नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में छोड़ कर मां चली गई और उस बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था। अचानक जब लोगों के कानों में बच्चे की रोने की आवाज पहुँची तो लोग इकट्ठा हो गये।
डायल 100 की मदद से सीएचसी पहुंची नवजात बच्ची
लोगों ने डायल 100 को फोन कर दिया, कुछ देर के बाद जब डायल 100 घटनास्थल पर पहुंची तब तक लोगों ने बच्ची को कचरे के ढेर से निकालकर बाहर कर दिया था। पुलिस नवजात बच्ची को लेकर अमेठी सीएचसी पहुँची और यहां उसे एडमिट कराया। स्टाफ नर्स किरन श्रीवास्तव ने बच्ची को नहलाया धुलाया और बच्ची की देख-रेख शुरू कर दी।
बेटी को लेने के लिए जुटी महिलाए आपस में ही भीड़ गई
उधर देखते ही देखते बच्ची के मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, और उस बच्ची को लेने के लिए 15 से 20 महिला आगे आई। लेकिन आपसी झगड़ें के कारण आज फिर वो बच्ची बिन मां की हो गई।
एसडीएम ने बच्ची को लखनऊ चाइल्ड केयर टीम के हवाले किया
औरतों के झगड़ें से परेशान एसडीएम अमेठी प्रियंका सिंह ने चाइल्ड केयर टीम को बुला कर बच्ची को उनके हवाले करवा दिया। उन्होंने औरतों को समझाया कि बच्ची जिसको भी चाहिए वो लखनऊ चाइल्ड केयर जा के सारी फॉर्मेलटीज पूरी कर बच्ची को गोद ले सकता है।
Next Story