TRENDING TAGS :
बड़े मंगल पर बंट रही चाउमीन, तो कहीं गर्मी से राहत के लिए मट्ठा
लखनऊ: हमेशा की तरह इस साल भी पूरे लखनऊ में हर्ष और उल्लास के साथ पहला बड़ा मंगल मनाया जा रहा है। मंदिरों में आधी रात से ही दर्शन करने वालों की कतारें लगना शुरू हो गई थी। शहर भर के मंदिरों में जय बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे हैं। कोई भगवान हनुमान से अपनी मनौती पूरी करने की प्रार्थना कर रहा है, तो कोई मनोकामना पूरी होने पर भंडारों का आयोजन कर रहा है।
अलीगंज के हनुमान मंदिर से लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास हनुमान सेतु पर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने वालों की कतार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी का कहना है कि आज के दिन भगवान हनुमान के दर्शन करने वालों की संख्या बढ़ती ही जाएगी। भक्त आधी रात से ही आने लगे थे। इनके दर्शन से न केवल बुरी आदतों से छुटकारा मिलता है, जीवन में काफी तरक्की भी मिलती है।
हनुमान सेतु पर दर्शन के लिए लगी भीड़
पिलाया जा रहा मट्ठा
-बड़े मंगल के इस पावन मौके पर शहर के गली-मोहल्ले के लगभग हर चौराहों पर लोगों ने शरबत के पंडाल लगाए हुए हैं।
-आने-जाने वालों को पानी पिलाकर पुण्य कमाया जा रहा है।
-तो वहीं हनुमान सेतु के पास लगे पंडाल में लोगों को मट्ठा पिलाया जा रहा है।
-उनका मानना है कि इससे दर्शन के लिए आए भक्तों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।
-साथ में भगवान हनुमान भी उनसे खुश होंगे।
बच्चे भी कर रहे सेवा
-इस पावन मौके पर बड़े ही नहीं बच्चे भी सुबह से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
-परिवारीजनों के साथ में वे भी कहीं बूंदी तो कहीं सब्जी-पूरी बांटते नजर आ रहे हैं।
-हनुमान सेतु पर लोगों को बड़े मंगल के प्रसाद के रूप में चाउमीन बांटी जा रही है।