×

श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट ने किया भंडारे का आयोजन

श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट ने ज्येष्ट के चतुर्थ एवं अंतिम मंगलवार के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 22 Jun 2021 10:43 PM IST (Updated on: 22 Jun 2021 10:43 PM IST)
श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट ने किया भंडारे का आयोजन
X

लखनऊ: श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट ने ज्येष्ट के चतुर्थ एवं अंतिम मंगलवार व हनुमान जयंती के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। राजधानी के चारबाग स्थित ट्रस्ट के अस्पताल के सामने आयोजित भंडारे का उद्घाटन भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह व भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया। इसके पश्चात भण्डारे में प्रसाद का वितरण किया गया।

ट्रस्ट के सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि भण्डारे का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस अस्पताल में मरीज़ों का निशुल्क इलाज होता है। साथ ही समय समय पर कैम्प लगा कर मरीजों को चिकित्सकों की टीम इलाज के लिए उपलब्ध कराई जाती है।

भण्डारे में ट्रस्ट के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश में दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री विद्यासागर गुप्ता, वाईस चेयरमैन रमेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता तथा ललित गुप्ता सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story