×

बदायूं गैंगरेप: पीड़िता के परिवार से आज सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

बदायूं जिले में एक एक महिला की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या किये जाने के मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Aditya Mishra
Published on: 7 Jan 2021 3:46 PM IST
बदायूं गैंगरेप: पीड़िता के परिवार से आज सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
X
बदायूं ग्रामीण के एसपी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है और उसके गुप्तांग में चोट के निशान तथा पैर की हड्डी टूटी पाई गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद से प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

विपक्ष लगातार सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोल रहा है। वह इस मामले में पीड़िता को न्याय और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के परिवार से मिलने के बदायूं पहुंचा।

सपा के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, एमएलसी राजपाल कश्यप, एमएलए ओंकार यादव, इंजी.अगम मौर्य समेत कई अन्य नेता शामिल थे।

उन्होंने पीड़िता के परिवार से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद अब सपा का प्रतिनिधिमंडल इस घटना की रिपोर्ट सपा प्रमुख को सौंपेगा।

बता दें कि इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार ने कहा है कि घटना की जांच कराई जा रही है। आरोपी चाहें कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Dharmendra Yadav बदायूं गैंगरेप: पीड़िता के परिवार से आज सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात (फोटो: सोशल मीडिया)

दहल उठा बलिया: युवक की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, 5 पुलिस कर्मी घायल

क्या है ये पूरा मामला

बदायूं जिले में एक एक महिला की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या किये जाने के मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुजारी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जब महिला मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रही थी तभी मंदिर के पुजारी, सत्यानंद और दो उसके दो सहायक वेदराम और यशपाल ने उस पर हमला कर दिया। मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर एक एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।

बदायूं ग्रामीण के एसपी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है और उसके गुप्तांग में चोट के निशान तथा पैर की हड्डी टूटी पाई गई है।

महिला की मौत अधिक खून बहने की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि अपराध स्थल की जांच और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद वे इसे गैंगरेप का मामला मान रहे थे।

गोरखपुर की रामगढ़ झीलः 300 करोड़ में हुई साफ, जलकुंभी ने कर लिया कब्जा

Sapa बदायूं गैंगरेप: पीड़िता के परिवार से आज सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात (फोटो: सोशल मीडिया)

तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज

तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी (गैंगरेप) और 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में काम करती थी और अपने परिवार को पालती थी। उसके पांच बच्चे हैं और उसका पति मानसिक रूप से बीमार है।

वहीं दो बच्चों की शादी हो चुकी है। एसपी ने बताया कि मंगलवार को परिवार ने आरोप लगाया था कि महिला का तीन पुरुषों ने गैंगरेप किया है, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई।

एटा में हत्या का ऐसा तरीका: घर से खींच लाएं आरोपी, फिर गोली मार हुए फरार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story