TRENDING TAGS :
badaun News: बिल्सी सीओ हवन पूजन के साथ हुए नए थाने में प्रवेश, बिल्डिंग में हैं ये सुविधाएं
badaun News: इस्लामनगर थाने की नई बिल्डिंग में आज हवन पूजन के बाद प्रवेश किया गया। बता दें बिल्सी सीओ अनिरुद्ध सिंह द्वारा हवन पूजन किया गया।
badaun News: इस्लामनगर थाने की नई बिल्डिंग में आज हवन पूजन के बाद प्रवेश किया गया। बता दें बिल्सी सीओ अनिरुद्ध सिंह द्वारा हवन पूजन किया गया। इसके बाद नई बिल्डिंग में इस्लामनगर थाने को शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि पुराना थाने की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं बाजार में होने के कारण भी कई तमाम दिक्कतें आती थी।
जिसके चलते इस्लामनगर थाने के लिए बहजोई रोड पर नई बिल्डिंग तैयार की गई। जिसमें आज सीओ अनिरुद्ध सिंह द्वारा हवन पूजन कर थाने के कार्य को प्रारंभ किया गया। यहां उप निरीक्षकों के कक्ष अलग बनाए गए हैं तथा कंप्यूटर एवं फायर उपकरण भी उपलब्ध है।
हवन करते हुए पुलिसकर्मी
यह बिल्डिंग पिछले कई वर्षों से तैयार की जा रही थी और आज बनकर तैयार हो गई। यह बिल्डिंग तीन मंजिल है यहां बड़ा सा गार्डन है। जहां छायादार वृक्ष एवं सुंदर फूलों वाले पौधे लगाए गए हैं। जहां गाड़ियों को पार्क करने के लिए स्टैंड बनाया गया है ।