×

धीरेंद्र शास्त्री को सिर तन से जुदा करने की धमकी, थाने पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, किया हंगामा

Dhirendra Shastri News: फेसबुक के माध्यम से दी गई धमकी में सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 10 April 2024 11:10 AM IST
Dhirendra Shastri
X

Dhirendra Shastri   (photo: social media )

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। जान से मारने की धमकी देने का यह मामला यूपी के बरेली से सामने आया है। फेसबुक के माध्यम से दी गई धमकी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है।

जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने जिले के आंवला कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा है कि सनातन धर्म के गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो लगाकर अशोभनीय तरह से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें सिर तन से जुदा का ऑडियो भी लगाया गया है। इस वीडियो से हिंदू लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और समाज के संगठनों में काफी आक्रोश है। इसके चलते सैकड़ो की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर बरेली के आंवला कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस अधिकारी से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने फैज पर दर्ज किया मुकदमा

फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने धमकी देने के आरोप में फैज रजा नाम के शख्स के खिलाफ 505 (2) धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। वहीं, इस पूरे मामले में हिंदूवादी संगठन के नेता ने कहा कि फैज रजा ने फेसबुक पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का फोटो लगाकर उनका सिर तन से जुदा करने और अशब्द लिखते हुए स्टेट्स लगाया है। इसमें सिर तन से जुदा का गाना भी शामिल है। उसकी पोस्ट पर कुछ और लोगों ने भी अभद्र टिप्पणी की है। इन सब हरकतों से माहौल खराब हो सकता है, इसलिए आरोपी पर सख्त एक्शन लिया जाए। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी मिल चुकी है। धीरेंद्र शास्त्री को केंद्र सरकार ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है। उनकी सुरक्षा में हर समय कई जवान मुस्तैद रहते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story