×

Sahara India: सहारा इंडिया निवेशकों व अभिकर्ताओं का फूटा गुस्सा, बोले- भुगतान न किया तो बजा देंगे ईट से ईंट

Baghpat News: भुगतान न होने के चलते मंगलवार को सहारा इंडिया परिवार के अभिकर्ताओं, जमाकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने सहारा इंडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। नाराज अभिकर्ताओं ने सेक्टर मैनेजर उदयवीर सिंह और समस्त कर्मचारियों को बंधक बना लिया।

Paras Jain
Report Paras JainPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 March 2022 4:29 PM IST
Sahara India investors demonstrated on non-payment
X

सहारा इंडिया निवेशकों व अभिकर्ताओं का फूटा गुस्सा।

Baghpat News: सहारा इंडिया (Sahara India) में जमा निवेशको का वर्षो से भुगतान न होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भुगतान न होने के चलते मंगलवार को बागपत के बडौत में स्थित बिनौली रोड पर सहारा इंडिया परिवार (Sahara India pariwar) के अभिकर्ताओं, जमाकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने सहारा इंडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

सेक्टर मैनेजर और समस्त कर्मचारियों को बनाया बंधक

आपको बता दें कि भुगतान न होने से नाराज सहारा इंडिया (Sahara India) के अभिकर्ताओं ने सेक्टर मैनेजर उदयवीर सिंह (Sector Manager Udayveer Singh) और समस्त कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक सहारा इंडिया से जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं हो जाता तब तक चेन नहीं लेगे। सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को सेबी के बहाने भर्मित करना बंद करें, हमने पैसा सेबी में नहीं जमा किया है। हमने पैसा सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी, सहारन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमा किया है।


भुगतान न होने पर पूरे देश में बड़े स्तर पर किया जाएगा आंदोलन

वक्ताओं ने कहा कि अगर सहारा इंडिया परिवार (Sahara India pariwar) ने हमारा पैसा वापस नहीं किया तो हम सहारा इंडिया की ईंट से ईंट बजा देंगे। पूरे देश मे एक बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वाले वक्ताओं ने कहा है कि सुब्रत राय सहारा को केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें संरक्षण देना बंद करें। विरोध प्रदर्शन करने वालो में सत्यप्रकाश तोमर, रीता चौहान, अनिता देवी, संसार सिंह,नौशाद अली, आनन्द कुमार, सरफराज अली, मास्टर सरफराज, रविन्द्र, राजीव कौशिक, अंकित जैन, उमेश शर्मा, सुशील सैनी, गुलफान,वीरेंद्र, कोकिल कुमार, देवेंद्र गुप्ता आदि अभिकर्तागण व निवेशक मौजूद रहे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story