×

Baghpat News: अलविदा जुम्मे की नमाज के दौरान वक्फ विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने जताया विरोध

Baghpat News: जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई थी। मस्जिदों के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहे और ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की गई।

Paras Jain
Published on: 28 March 2025 4:15 PM IST
Baghpat News: अलविदा जुम्मे की नमाज के दौरान वक्फ विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने जताया विरोध
X

वक्फ विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने जताया विरोध  (photo: social media )

Baghpat News: बागपत में अलविदा जुम्मे की नमाज कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिलेभर में मस्जिदों में अकीदतमंदों ने नमाज अदा की, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रमुख मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं ड्रोन कैमरों से हालात पर नजर रखी गई।

इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध जताया। विरोध के प्रतीक के रूप में बागपत के बड़ौत शहर की तीन प्रमुख मस्जिदों में अकीदतमंदों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई थी। मस्जिदों के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहे और ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की गई। अधिकारी लगातार गश्त करते नजर आए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

धार्मिक कर्तव्यों का पालन करते हुए नमाज अदा की

अकीदतमंदों ने अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करते हुए नमाज अदा की और वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध जताया। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि यह विधेयक उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रभावित कर सकता है, इसलिए उन्होंने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और माहौल शांतिपूर्ण बना रहा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story