TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Baghpat News: पालतू कुत्ते की मौत पर परिवार ने की विधिवत् तेरहवीं, पूरे गांव को कराया भोज

Baghpat News: परिवार ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के गम में बकयदा तेरहवीं संस्कार आयोजित किया। पालतू का नाम टॉमी उर्फ मुन्ना था, जो पूरे को प्यारा था।

Paras Jain
Published on: 10 Aug 2023 3:39 PM GMT

Baghpat News: इंसान और जानवर में फर्क नहीं होता। इस फिल्मी डायलॉग की हकीकत जनपद के बिजरौल गांव के एक परिवार द्वारा कराए गए तेरहवीं में दिखी। यहां परिवार ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के गम में बकयदा तेरहवीं संस्कार आयोजित किया। पालतू का नाम टॉमी उर्फ मुन्ना था, जो पूरे को प्यारा था। उसकी मौत के गम में हर कोई शोकाकुल नजर आया।

आत्मा की शांति के लिए यज्ञ

जैन स्थानक के पास स्थित बिजरौल गांव में कुत्ते की आत्मा की शांति के विधि-विधान से यज्ञ-हवन किया गया। पूरा गांव इसमें शामिल हुआ। ग्रामीणों ने मुन्ना कुत्ते की तस्वीर पर फूल अर्पित करते हुए शांति पाठ किया। उसे याद किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि टॉमी पूरे गांव की हिफाजत करता था। कोई संदिग्ध आ जाए तो टॉमी भौंककर पूरे गांव को सतर्क कर देता था। करीब 12 वर्ष की आयु में टॉमी की मौत हो गई।

Paras Jain

Paras Jain

Next Story