×

Baghpat News: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

Baghpat News: दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा कोई भी सामान नहीं बच पाया।

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 17 Dec 2024 9:11 AM IST
Baghpat News: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
X

दुकान में लगी भीषण आग   (photo: social media )

Baghpat News: बागपत में देर रात एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यापारी की दुकान जलकर खाक हो गई। बड़ौत कोतवाली शहर क्षेत्र के ठाकुर द्वारा के पास स्थित संदीप जैन की टॉफी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कुछ ही देर में सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया।

बता दे कि देर रात अचानक दुकान से धुआं उठता देखा गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। दुकान के अंदर रखा सारा सामान देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गया। व्यापारी संदीप जैन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंचे और अपनी दुकान का यह हाल देखकर बेसुध हो गए। घटना के बाद संदीप जैन और उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा कोई भी सामान नहीं बच पाया। यह घटना पिछले दो सालों में संदीप जैन की दुकान में दूसरी बार हुई है, जिससे उनका भारी नुकसान हुआ है।

इलाके में दहशत

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। आसपास के व्यापारियों ने भी चिंता व्यक्त की और प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग की है। संदीप जैन ने बताया कि दुकान ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है और इस घटना ने उनके परिवार को आर्थिक रूप से तोड़कर रख दिया है । पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story