TRENDING TAGS :
Baghpat News: भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक की शादी में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल, आरोपी फरार
Baghpat News: आरोपी घटना स्थल से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है औऱ पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
Baghpat News: बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के स्नेह फार्म हाउस में भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक दीपेश तोमर की शादी समारोह में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षय चौहान, दिल्ली पुलिस के दरोगा जितेंद्र पंवार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
बताया गया है कि घटना के दौरान दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, जो जल्द ही हाथापाई और फायरिंग में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायल अक्षय चौहान, जितेंद्र पंवार और तीसरे व्यक्ति के पैरों में गोलियां लगी हैं। तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के दरोगा जितेंद्र पंवार, जो शादी में मेहमान के तौर पर आए थे, घटनास्थल के पास खड़े थे। इसी दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई और वे भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी का नतीजा है।
तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
वही घटना के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपी घटना स्थल से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है औऱ पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
घटना के दौरान शादी समारोह में आए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। शादी में बड़ी संख्या में मेहमान मौजूद थे, लेकिन अचानक हुई फायरिंग ने सबको स्तब्ध कर दिया। घटना के कारण भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रवीर तोमर, जो कि दूल्हे दीपेश तोमर के पिता हैं, समेत पूरा परिवार सदमे में है। यह घटना न केवल समारोह की रौनक को फीका कर गई, बल्कि समाज में गहरी चिंता का विषय भी बन गई है। यह घटना बड़ौत और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई है। पार्किंग जैसे मामूली विवाद पर हुई फायरिंग से समाज में असुरक्षा और आक्रोश बढ़ा है। पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
वही बड़ौत कोतवाली पुलिस के मुताबिक, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच की जा रही है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।"