Baghpat News: शराब पीकर स्कूल पहुँचे मास्टर जी, शिक्षिका से की अभद्रता

Baghpat News: शिक्षिका ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब हेडमास्टर ने इस तरह का व्यवहार किया हो, लेकिन इस बार मामला हद से पार हो गया। शि

Paras Jain
Published on: 12 April 2025 2:05 PM IST
Baghpat News: शराब पीकर स्कूल पहुँचे मास्टर जी, शिक्षिका से की अभद्रता
X

शराब पीकर स्कूल पहुँचे मास्टर जी  (photo: social media )

Baghpat News: बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के नांगल गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के हेडमास्टर पर एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका का आरोप है कि हेडमास्टर यादवेन्द्र उर्फ बोलि ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें अपमानित किया। मामला उस समय और अधिक गंभीर हो गया जब हेडमास्टर ने डंडा लेकर शिक्षिका को मारने के लिए दौड़ाया। इस पूरी घटना का वीडियो शिक्षिका ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिक्षिका के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग

वीडियो में देखा गया कि हेडमास्टर नशे की हालत में शिक्षिका के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे। शिक्षिका ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब हेडमास्टर ने इस तरह का व्यवहार किया हो, लेकिन इस बार मामला हद से पार हो गया। शिक्षिका की माने तो जब उन्होंने विरोध किया तो हेडमास्टर और अधिक उग्र हो गए और उन्हें धमकाते हुए मारने दौड़े। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी हेडमास्टर एक बड़े अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जिससे मामले को लेकर और भी हलचल मच गई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और शिक्षिका की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है।


स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और वहां इस प्रकार की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। लोगों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story