×

Baghpat News: मस्जिद पर लिखा जय श्री राम, मुस्लिम समाज में रोष, पुलिस ने कराया पेंट

Baghpat News: मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने आए तो उन्हें दीवार पर जगह-जगह जय श्री राम लिखा हुआ दिखाई दिया।

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 3 Nov 2023 1:26 PM IST (Updated on: 3 Nov 2023 2:01 PM IST)
Jai Shri Ram written on masjid
X

Jai Shri Ram written on masjid   (photo: social media )

Baghpat News: बागपत जिले से सरूरपुर कलां गांव की बड़ी मस्जिद की देखरेख गांव का ही व्यक्ति गुलाब करता है। वह शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे मस्जिद का दरवाजा खोलने के लिए पहुंचा तो दरवाजे पर जय श्री राम लिखा दिखाई दिया। गुलाब ने बगैर किसी को जानकारी दिए खुद ही उसको मिटा दिया, ताकि किसी को पता न चले। गांव में अमन-चैन कायम रहे। मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने आए तो उन्हें दीवार पर जगह-जगह जय श्री राम लिखा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने जांच कर तुरंत दीवार की पोताई कराई। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए सोची समझी साजिश के तहत यह कृत्य किया गया है। उनकी मांग है यह कृत्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो।

उधर, कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि यह असामाजिक तत्वों की हरकत है। पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story