×

Baghpat News: बागपत में नितिन गडकरी का दौरा, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के फेस-1 का करेंगे निरीक्षण

Baghpat News: इस निरीक्षण को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 18 Dec 2024 2:37 PM IST
Baghpat News: बागपत में नितिन गडकरी का दौरा, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के फेस-1 का करेंगे निरीक्षण
X

नितिन गडकरी आज बागपत का दौरा  (photo: social media ) 

Baghpat News: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज बागपत का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के फेस-1 का निरीक्षण करेंगे। गडकरी अक्षरधाम, दिल्ली से होते हुए बागपत के मविकला स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचेंगे। उनके आगमन का समय करीब 1:45 बजे निर्धारित है।

इस निरीक्षण को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंत्री के दौरे के दौरान एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों और इसकी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, यह निरीक्षण परियोजना की गुणवत्ता और समयसीमा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है। मंत्री के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं।

महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक

दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे देश के महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है। यह परियोजना दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा के समय को घटाकर 2.5 घंटे कर देगी। इसके फेस-1 का निर्माण तेजी से चल रहा है और इसे एक ग्रीन और पर्यावरण के अनुकूल एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जा रहा है। गडकरी के निरीक्षण को लेकर बागपत जिले में उत्साह और सतर्कता का माहौल है। यह दौरा परियोजना की प्रगति और भविष्य की योजनाओं को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story