×

Baghpat News: खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मासूम छात्रा की स्कूल में मौत

Baghpat News: अपेक्शा कक्षा 1 की छात्रा थी। स्कूल के शिक्षकों के अनुसार, वह अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, जब अचानक वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़ी।

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 14 Dec 2024 12:22 PM IST
Baghpat News: खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मासूम छात्रा की स्कूल में मौत
X

सात वर्षीय छात्रा की स्कूल में मौत  (photo: social media )

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुवार को एक निजी स्कूल की सात वर्षीय छात्रा, अपेक्शा कुमारी, की स्कूल परिसर में खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना योगीनाथ विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, सरूरपुर में सुबह लगभग 11:30 बजे हुई, जब अपेक्शा अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी।

बताया गया है कि अपेक्शा कक्षा 1 की छात्रा थी। स्कूल के शिक्षकों के अनुसार, वह अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, जब अचानक वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़ी। स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसके परिवार को सूचित किया। अपेक्शा के माता-पिता उसे तीन अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। बागपत के एसएचओ, दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हृदयाघात को मृत्यु का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और जांच जारी है।

अपेक्शा का परिवार और स्कूल प्रबंधन दोनों शोक में

वही छात्रा अपेक्शा के पिता, संदीप कुमार, बिजनौर में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। बच्ची अपनी मां और नाना-नानी के साथ सुरूरपुर कलां गांव, बागपत में रहती थी। स्कूल के एक शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "अपेक्शा एक बहुत ही सक्रिय और स्वस्थ बच्ची थी। इस प्रकार की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।" इस हृदयविदारक घटना से अपेक्शा का परिवार और स्कूल प्रबंधन दोनों शोक में हैं। स्कूल प्रशासन ने कहा है कि वह परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद करेगा।

वही बागपत से सामने आई इस घटना ने बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी अनदेखी को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या स्वास्थ्य जांच के लिए स्कूलों में अधिक सख्त उपाय किए जाने चाहिए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story