TRENDING TAGS :
Baghpat News: महिलाओं में सरेबाजार छिड़ा महाभारत, कुछ ही सेकंड में मामला हाथापाई तक पहुंच गया
Baghpat News: पहले तो तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया और देखते ही देखते बाजार में हंगामा मच गया।
महिलाओं में सरेबाजार छिड़ा महाभारत, कुछ ही सेकंड में मामला हाथापाई तक पहुंच गया (Photo- Social Media)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बड़ौत बाजार में दो महिलाओं के बीच हुई जबरदस्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पैसों के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते सड़क पर महाभारत में बदल गया।
एक दूसरे के बाल पकड़कर जमकर हुई मारपीट
वायरल वीडियो में देखिए, भीड़-भाड़ वाले बाजार में अचानक दो महिलाएं आमने-सामने आ गईं। पहले तो तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया और देखते ही देखते बाजार में हंगामा मच गया। मारपीट इतनी जोरदार थी कि बीच-बचाव के लिए दो और महिलाएं आईं, लेकिन वह भी हाथापाई के बीच उलझ गईं। कुछ लोग पास खड़े तमाशा देखते रहे, तो कुछ ने इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये पूरा मामला बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बाजार पुलिस चौकी इलाके का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिलाओं के बीच की महाभारत थम चुकी थी।
पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है मामला
पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद कितना बड़ा था, लेकिन जिस तरह से यह मामला सड़क पर खुलेआम हाथापाई में बदला, उसने बाजार में सनसनी फैला दी।