×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा हत्यारा, पुलिस से बोला-मुझें गिरफ्तार कर लीजिये

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पत्नी का सिर काटकर आरोपी पति पूरे शहर में घूमने के बाद थाने पहुंचा। पति को पत्नी का सिर हाथ में लेकर थाने पहुंचा देख पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गये।

Aditya Mishra
Published on: 1 Feb 2020 4:46 PM IST
पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा हत्यारा, पुलिस से बोला-मुझें गिरफ्तार कर लीजिये
X

बाराबंकी: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पत्नी का सिर काटकर आरोपी पति पूरे शहर में घूमने के बाद थाने पहुंचा। पति को पत्नी का सिर हाथ में लेकर थाने पहुंचा देख पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गये। जहांगीराबाद पर आला अधिकारी भी पहुंच गये। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

बेटी की मौत की सूचना पर गाँव पहुँचे मृतक के पिता गोविन्द ने बताया कि उनके दामाद अखिलेश ने दो दिन पूर्व उसके घर जबरन बेटी को लेकर चला आया और यहाँ लाकर उसने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व ही अखिलेश के साथ की थी और छह माह पूर्व उसकी बेटी को एक बेटी हुई थी।

जिसे इन लोगों ने गला दबाकर मार दिया था और बेटी का गला काट काट मार दिया। इसकी वजह वह दामाद को सोने की चैन नही दिया जाना बताया। दामाद बार - बार उनसे सोने की चैन की मांग कर रहा था मगर जब उसने सोने की चैन नही दी तो बेटी का गला ही काट दिया। गोविन्द ने बताया कि इस मामले में उनका दामाद किसी तान्त्रिक के चक्कर में भी था वह कई बार बेटी को तान्त्रिक के पास लेकर गया भी था।

ये भी पढ़ें...यूपी: किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बैंक और साहूकारों के कर्ज से था परेशान

रिश्तेदारों को नहीं लगी भनक

मृतका के भाई जगदीश रावत ने बताया कि उनकी भतीजी का दामाद से किसी प्रकार का कोई अनबन नहीं था मगर न जाने क्या बात हुई कि सिर इस तरह से उनकी भतीजी का सिर धड़ से अलग कर दिया।

इस वारदात में सभी लोग मिले हुए हैं यहाँ तक कि आज पड़ोस के लोग भी इस वारदात में शामिल है। पहले जब वह यहां आता था तब उससे सभी लोग मिलते थे मगर आज जब उसकी बहन को मार दिया गया तो सभी लोग ताला बन्द करके फरार हो गए हैं।

इस मामले बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक कीजानकारी के मुताबिक बहादुरपुर गांव में एक शख्स ने बीच रास्त में ही पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पत्नी का सिर लेकर पूरे गांव में घूमते हुए थाने पहुंचा।

जहां उसने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी को मार दिया। साहब मुझे गिरफ्तार कर लिजिए। थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस तरीके से की गई हत्या का कारण पता लगाने की कोशिश में जुटी है। आरोपी ने एक धारदार हथियार से पत्नी सा सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे अपने साथ ले गया था।

ये भी पढ़ें...लाठीचार्ज के बाद रोया पूरा देश, कर दी गई पुलिस अफसर की हत्या



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story