×

Bahraich News: उद्यम नगरी बनेगी बहराइच, 1750.96 करोड़ के 69 निवेश प्रस्ताव पर हुए हस्ताक्षर

Bahraich News: शहर के लेज़र रिसार्ट में एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में उद्यमी उत्साहित दिखे। जिले में 1750.96 करोड़ के 69 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हस्ताक्षर हुए।

Anurag Pathak
Published on: 6 Jan 2023 8:48 PM IST
Bahraich News
X

बहराइच में एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन

Bahraich News: शहर के लेज़र रिसार्ट में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में उद्यमी उत्साहित दिखे। जिले में विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए 1750.96 करोड़ के 69 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हस्ताक्षर हुए। यह निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरेंगे तो जिले के न सिर्फ 9,386 लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। बल्कि बहराइच उद्यम नगरी के रूप में अपनी पहचान बना सकेगी।

लेजर रिसार्ट में आयोजित एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन

शहर के लेजर रिसार्ट में आयोजित एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि रहे। शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने की। सदर विधायक अनुपमा जायसवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने बताया कि सम्मेलन में 1750.96 करोड़ के 69 निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हुए हैं।

ये निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त

डीएम ने बताया कि वेयर हाउस एण्ड कोल्ड स्टोरेज के लिए मलानी एग्रो फूड्स प्रोडक्ट प्रा.लि. द्वारा 5 करोड़, राइस मिल यूनिट के लिए श्याम सखा फूड एण्ड बेवरेज्स प्रा.लि. 20 करोड़, देवीपाटन एग्रो प्रा.लि. द्वारा 13 करोड़, मेसर्स तौफीक एग्रो फूड्स प्रा.लि. द्वारा 4.21 करोड़, एआर बालाजी फूड्स प्रालि द्वारा 10 करोड़, गोयल इण्डस्ट्रीज व शिवम इण्डस्ट्रीज द्वारा 15-15 करोड़, जय भगवती राईस मिल, वर्मा ट्रेडर्स व श्रीराम ट्रेडर्स द्वारा 02-02 करोड़, श्री श्याम इण्डस्ट्रीज द्वारा 03 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

इसी प्रकार फ्लोर मिल एण्ड दाल मिल यूनिट के लिए राधा मोहन दीपक फूड प्रालि 20 करोड़, आटा प्लान्ट के लिए कृष्ण कुमार द्वारा 02 करोड़, प्रमोद कुमार सिंह द्वारा मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ सिमेन्ट बाउण्ड्री वाल के लिए 02 करोड़ तथा गुड़ प्लान्ट के लिए 10 करोड़, श्रीश्याम जी फ्लाई एैश ब्रिक उद्योग द्वारा सभी प्रकार के फ्लाई एैश इण्टरलाकिंग ब्रिक्स यूनिट के लिए 05 करोड़, टीएमटी रिंग यूनिट के लिए 04 करोड़, कैटल फीड यूनिट तथा सभी प्रकार सीड्स निर्माण यूनिट के लिए 05-05 करोड़, श्री निशा इण्टरप्राइजेज़ द्वारा बारबेड वायर यूनिट के लिए 01 करोड़, केन क्रशिंग यूनिट के लिए पारले बिस्क्टि प्रालि 15 करोड़, मस्टर्ड साल्वेन्ट एण्ड राइस ब्राण्ड रिफाइनरी प्लान्ट के लिए अरोहुल इण्टरप्राइजेज़ द्वारा 50 करोड़, आक्सीज़न गैस रिफ्यूलिंग प्लान्ट के लिए कन्हैया इण्डस्ट्रीज द्वारा 3.5 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

जबकि मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ एमएस इनगॉट के लिए सुदेश इण्डस्ट्रीज प्रालि यूनिट द्वितीय द्वारा 31 करोड़, साल्वेंट प्लांट के लिए कृष्णा मोहन फूड्स प्रालि द्वारा 25 करोड़, मेंथा मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नेचुरल एरोमेटिक प्रालि द्वारा 35 करोड़, कत्था मैन्यूफैक्चरिंग के लिए ड्रीम इण्डिया प्रालि द्वारा 35 करोड़, खैर वुड से कत्था मैन्यूफैक्चरिंग के लिए लियाना इण्डस्ट्रीज द्वारा 45 करोड़, वुडन चिप्स प्रोसेसिंग यूनिट के लिए रेहाना इण्डस्ट्रीज द्वारा 02 करोड़, खण्डसारी शुगर मिल यूनिट के लिए दीप शुगर इण्डस्ट्रीज़ द्वारा 26.5 करोड़, कैटल फीड प्लान्ट के लिए एसके इन्जीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्क्स (इण्डिया) द्वारा 11 करोड़, मसाला मैन्यूफैक्चरिंग के लिए सतीश ग्रामोद्ययोग संस्थान द्वारा 04 करोड, नमकीन प्लान्ट के लिए 02 करोड़़ व सेनेटरी पैड्स एण्ड डॉयपर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 01 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा कैटल फीड एण्ड राईस ब्रान यूनिट के लिए अराधना इण्टरप्राइजेज़ द्वारा 2.5 करोड़, आटा प्लान्ट के लिए अबीर फूड प्रालि द्वारा 20 करोड़, कृष्णा कंसट्रक्शन एण्ड ट्रेडर्स द्वारा दाल मिल के लिए 45 करोड़, विभिन्न प्रकार के चावल निर्माण एण्ड पैकिंग प्लान्ट के लिए 50 करोड़, विभिन्न प्रकार के मसालों के निर्माण के लिए 50 करोड़ तथा सभी प्रकार के खाद्य तेल निर्माण के लिए 50 करोड़, मॉल एण्ड मल्टीप्लैक्स निर्माण के लिए चित्रशाला थियेटर द्वारा 22 करोड़, ग्रुप हाउसिंग एट डीएसएल ग्रीन सिटी के लिए भानी डेवलपर्स द्वारा 10 करोड़, शापिंग मॉल के लिए महालक्ष्मी शॉपिंग मॉल के लिए 08 करोड़, यूनीमैक्स सिटी बहराइच प्रालि द्वारा हाउसिंग सोसायटी के लिए 100 करोड़, यूनीमैक्स सिटी ग्रुप हाउसिंग के लिए 150 करोड़, 02 अदद यूनीमैक्स सिटी शॉपिंग काम्पलेक्स के लिए 50-50 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है।

मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ पीवीसी पाइप व कृषि उपकरणों के निर्माण के लिए के लिए बुद्धा ट्रेडर्स का निवेश

इसी प्रकार मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ पीवीसी पाईप व कृषि उपकरणों केे निर्माण के लिए बुद्धा ट्रेडर्स द्वारा 10 करोड़, इथेनाल प्लान्ट के लिए पारले बिस्किट प्रालि द्वारा 50 करोड़, चावल निर्माण के लिए नूर राईस मिल द्वारा 4.5 करोड़, एग्रीकल्चर ईको टूरिज़्म के लिए ब्लिस रिसार्ट द्वारा 9.5 करोड़, डीज़ल एण्ड पेट्रोल फिलिंग सेन्टर के लिए राईट च्वाईस फिलिंग सेन्टर द्वारा 02 करोड़, मिनी मॉल के लिए लक्ष्मी प्लाज़ा द्वारा 10 करोड़, कोल्ड स्टोरेज के लिए छोटे लाल कोल्ड स्टोरेज द्वारा 01 करोड़, एडवान्स फार्मिंग के लिए बंसल ड्रग एजेन्सी द्वारा 1.5 करोड़, मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ प्रोसीड ग्रेन यूनिट के लिए विनीत कुमार बथवाल द्वारा 02 करोड़ व शिवा एग्रो एफपीसी द्वारा 05 करोड़, पॉलीमर इण्डस्ट्री के लिए नीतिका पॉलीमर प्रालि द्वारा 50 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है।

जैविक गुड़ के निर्माण किया निवेश

जैविक गुड़ के निर्माण के लिए सुहेलदेव एग्रो फार्मर्स प्रोड्यूसर कं. द्वारा 0.25 करोड़, टेक्सटाइल इण्डस्ट्री के लिए बाबू लाल हरी राम प्रालि 08 करोड़, रिसाईक्लिंग ऑफ वेस्ट प्रोडक्ट यूनिक की स्थापना के लिए किरन इण्टरप्राइजेज़ द्वारा 01 करोड़, ईको टूरिज्म एण्ड रिसाईक्लिंग यूनिट के लिए श्याम केसर रस्तोगी एण्ड कं द्वारा 07 करोड़, नर्सिंग एण्ड फार्मा कालेज एण्ड हॉस्पिटल के लिए डॉ. शब्बीर हुसैन द्वारा 20 करोड़, ब्रायलर एग विद हेन्स यूनिट के लिए सिकन्दर एग्स प्रलि द्वारा 05 करोड़, सोलर पॉवर प्लान्ट के लिए टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड द्वारा 500 करोड़, होटल के लिए लक्ष्मी रिसार्ट द्वारा 09 करोड़, राइस परब्वायलिंग मिल के लिए मेसर्स राम रतन अग्रवाल प्रालि द्वारा 10 करोड़, मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ एनिमल फीड यूनिट के लिए क्षमा बथवाल द्वारा 0.5 करोड़ तथा ईको टूरिज्म के लिए एग्रो टूरिज्म द्वारा 01 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story