×

बहराइच : कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में बाघ के हमले में दादी-पोती की मौत

कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के जंगल में गेरूआ नदी के किनारे घने जंगल में लकड़ी बीनने गयी दादी-पोती की बाघ के हमले में मौत हो गयी।

Anoop Ojha
Published on: 24 April 2019 9:36 AM GMT
बहराइच : कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार  में बाघ के हमले में दादी-पोती की मौत
X

बहराइच : कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के जंगल में गेरूआ नदी के किनारे घने जंगल में लकड़ी बीनने गयी दादी-पोती की बाघ के

हमले में मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें....‘मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां’,Student Of The Year 2 का नया सॉन्ग रिलीज

सेंचुरी के प्रभागीय वन अधिकारी जी पी सिंह ने बुधवार को बताया कि सुजौली थानांतर्गत बिशनापुर गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर गेरूआ नदी का तट है । गांव निवासी सोहनी (55) अपनी पोती नीतू (12) के साथ मंगलवार शाम ईंधन की लकड़ी बीनने गेरूआ नदी पार कर घने जंगल के भीतर चली गई थीं ।

यह भी पढ़ें....यौन कर्मियों के लिए पेंशन, पहचान दस्तावेज, बैंक खाते अहम चुनावी मुद्दे

बाघ संभवत: नदी में पानी पीने आया था । दादी-पोती को सामने देखते ही उसने हमला कर दिया । दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी ।

यह भी पढ़ें.....CJI के मामले में SC ने CBI, IB और दिल्ली पुलिस प्रमुख को बुलाया, 3 बजे सुनवाई

सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर बाघ के पैरों के निशान मिले हैं । दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । घटना की जांच हेतु टीम गठित की

गई है ।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story