×

बहराइच में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में चार संक्रमितों की मौत

बहराइच जिले में बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। आज नई कोरोना रिपोर्ट के आंकड़ा में166 लोग पॉजिटिव निकले।

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By Shraddha
Published on: 19 April 2021 9:27 PM IST
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत
X

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत

बहराइच। कोरोना की दूसरी लहर पूरे देशभर में तेजी से फैलती नजर आ रही है। आपको बता दें कि बहराइच जिले में बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। आज नई कोरोना रिपोर्ट के आंकड़ा में166 लोग पॉजिटिव निकले।

जिले में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है । बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। सभी का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के तहत कराया गया है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य टीम की ओर से आज जारी की गयी कोरोना रिपोर्ट में 166 लोग पॉजिटिव निकले। इनमें 66 लोग शहर क्षेत्र के हैं। सभी संक्रमितों को होम आईसोलेट करा दिया गया है। 54 संक्रमितों का होम आईसोलेशन पूरा हो गया है।

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार के साथ मौतों का सिलसिला भी तेज हो गया है। 24 घंटे में चार कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के मोहल्ला नौवागढ़ी निवासी सुभाष चंद्र (54 ), इकबाल जहां (65) की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के बख्शीपुरा निवासी जयप्रकाश (65 ), शकुंतला (62 ) की मेडिकल कालेज के एल-टू अस्पताल में मौत हो गई। सभी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया है।


सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में 166 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है इसमें शहर क्षेत्र में 66 संक्रमित लोग निवासी हैं। जबकि बलहा में 12, चित्तौरा 11, महसी 1 , जरवल आठ, मिहींपुरवा 10, नवाबगंज 14, पयागपुर 11, शिवपुर 14, फखरपुर दो, रिसिया आठ, तेजवापुर चार, नानपारा एक, विशेश्वरगंज चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1269 हो गयी है ।

Shraddha

Shraddha

Next Story