×

Bahraich News: आप ने की मांग, चुनाव ड्यूटी के दौरान मरने वाले शिक्षकों के परिजनों को एक करोड़ दे सरकार

आम आदमी पार्टी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर मरने वाले शिक्षकों के परिजनों को सरकार दे एक करोड़ रुपये की सहायता

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By Shashi kant gautam
Published on: 4 Jun 2021 4:38 PM IST
teachers who died due to infection during election duty.
X

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण सिंह 

Bahraich news: आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की जद में आकर दम तोड़ने वाले सैकड़ों शिक्षा कर्मियों के पारिवारीजन की भावनाओं से खेलना बंद करके सरकार को प्राथमिक शिक्षक संघ की सूची स्वीकार करनी चाहिए। 1621 लोगों की सूची के सापेक्ष पहले 3 और अब 1200 लोगों की मौत का आंकड़ा जारी करने की जगह सरकार सAam Aadmi Party said that the government should give one crore rupees to the families of the teachers who got infected during election duty.भी शिक्षकों के परिवारों को अविलंब एक करोड़ का मुआवजा दे ।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने पहले ही सरकार से एक करोड़ रुपये के मुवावजा देने की मांग उठाई थी। उक्त धनराशि सहित पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की थी। सैकड़ों मौतें योगी सरकार की चुनावी जिद का परिणाम स्वरूप हुईं, चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सही तरीके से निर्वाह नहीं किया गया लापरवाही के कारण कई शिक्षामित्र, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि की मौत हो चुकी है और उनके परिवार के लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा की मांग

जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षामित्रों और कर्मचारियों के साथ खड़ी है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। आम आदमी पार्टी की मांग है कि कर्मचारियों के संक्रमित परिजनों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए।

इसी क्रम में पार्टी के पदाधिकारी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें भरोसा दे रहे हैं कि उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई में पार्टी उनके साथ है। हम लोग मुख्यमंत्री से अपील करते हैं की पंचायत चुनाव में महामारी का शिकार होने वाले शिक्षकों के परिवारों का मजाक बनाना बंद करें। शिक्षक संघ की 1621 शिक्षकों की सूची स्वीकारते हुए सभी परिवारों को 30 लाख की जगह एक करोड़ का मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की अविलंब घोषणा करें।

इस दौरान दीपक श्रीवास्तव, सईद खान, गजनफर जाफरी, तनवीर सिद्दीकी, शरीफ अहमद मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story