×

बहराइचः श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटने से एक की मौत, हादसे में 4 घायल

The pickup vehicle of the people going to attend a religious program overturned in the direction of overtaking the bus

Anurag Pathak
Report Anurag PathakPublished By Ashiki
Published on: 13 April 2021 6:27 PM IST
accident
X

Photo- Social Media

बहराइच: गोंडा जनपद में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों की पिकअप गाड़ी बस को ओवरटेक करने के चक्कर मे बस से टकरा गई। बस की टक्कर से गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस मंगाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के साथ ही मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोंडा मार्ग पर स्थित बेरिया ग्राम के पास महिंद्रा पिकअप गाड़ी संख्या UP 40 T 0813 एक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में सीतापुर निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को मेडिकल कालेज भेजवाया जहां पर चिकित्सकों की टीम सभी का इलाज कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह ने बताया की बस को ओवर टेक करने के चक्कर मे एक पिकअप गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। चार लोग घायल हैं। ये सभी गोंडा में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे। मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना देकर मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ashiki

Ashiki

Next Story