TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बहराइच में दो बसों में आमने-सामने हुई टक्कर,3 की मौत,सीएम ने जताया दुख

बस दुर्घटना में चालक समेत तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By APOORWA CHANDEL
Published on: 27 April 2021 4:47 PM IST
बहराइच में दो बसों में आमने-सामने हुई टक्कर, 3 की मौत, 8 घायल
X

दो बसों में आमने-सामने हुई टक्कर (फोटो-न्यूजट्रैक)

बहराइच: लखनऊ-बहराइच मार्ग पर घाघराघाट के निकट रोडवेज बस व प्राईवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में हाहाकार मच गया। बस दुर्घटना में चालक समेत तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इनमें छह घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क हादसे में मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने दुख जताया है।

वहीं कैसरगंज में टोल प्लाजा के निकट आटो और ट्रक में टक्कर हो गई। आटो सवार आशा बहू की मौत हो गई। जबकि चालक का इलाज चल रहा है। नानपारा-बहराइच मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। जरवलरोड और कैसरगंज पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यात्रियों में मची भगदड़

जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग पर घाघराघाट के निकट सोमवार रात रोडवेज बस और प्राईवेट बस में भिड़ंत हो गई। दोनों बस में यात्री सवार थे। हादसा होते ही बसों में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में मौके पर ही गोंडा जिले के कोतवाली देहात अंतर्गत माझा तरहटा गांव निवासी शिवनाथ शुक्ल (३५) पुत्र पप्पू शुक्ल, थाना क्षेत्र के भगहरबुलंद गांव निवासी आकाश तिवारी (३२) पुत्र रामलखन और रोडवेज बस चालक ५० वर्षीय रामचंद्र पुत्र अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि हुजूरपुर के सिरौली गांव निवासी हनीफ पुत्र अब्दुलहक, मटेरा के तेंदूभार गांव निवासी विजयशंकर पुत्र सुरेश, प्रदीप यादव पुत्र तिलकराम यादव, हिमांशु दूबे पुत्र देवेंद्र नाथ, भाई प्रखर दूबे निवासी रमचेरापुर वजीरगंज, प्रदुम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी लालपुरवा गोंडा समेत आठ यात्री घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इनमें प्रखर दुबे, हिमांशु, प्रदीप यादव समेत छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।



\
Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story