×

Bahraich News: बहराइच से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए 200 जवान

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 2 Jan 2025 9:44 PM IST
200 personnel leave Bahraich for Prayagraj Mahakumbh
X

बहराइच से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए 200 जवान-(Photo- Newstrack)

Bahraich News: बहराइच जिले से 200 होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के लिए प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए लगाया गया है जिनको रोडवेज बसों के द्वारा आज महाराज सिंह इंटर कॉलेज से रवाना किया गया। आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का मेला शुरू हो रहा है यह मेला अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण मेला है महाकुंभ में सुरक्षा के लिए बहराइच जिले से भी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे 200 होमगार्ड जवान

बहराइच के 14 विकास खंडों से होमगार्ड जवानों को इकट्ठा किया गया है और ड्यूटी पर भेजा गया है। यह मेला लगभग एक माह तक चलेगा। यह सभी होमगार्ड के जवान तब तक प्रयागराज में रहकर मेले में सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। जिला कमांडेंट होमगार्ड तक रसूल ने जानकारी दी की बहराइच शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज से जवान प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं। सभी तड़के सुबह प्रयागराज पहुंच जाएंगे इसके बाद इन जवानों की आमद जीआरपी में किया जाएगा फिर यह ड्यूटी संभालेंगे आज चार बसों से होमगार्ड जवानों को महाकुंभ ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है।

प्रयागराज महाकुंभ मेला एक बहुत बड़ा उत्सव

महाकुंभ मेले में बहुत भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है जिसकी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। बहराइच जनपद से भी 200 होम गार्ड्स की ड्यूटी प्रयागराज के महाकुंभ मेले में लगाई गई है। प्रयागराज का महाकुंभ मेला एक बहुत बड़ा उत्सव है। इसलिए सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होती है। इसलिए प्रत्येक जिलों से जवान प्रयागराज पहुंच रहे हैं और अपनी आमद करने के पश्चात ड्यूटी संभालेंगे प्रयागराज में महाकुंभ मेले का शुभारंभ 13 जनवरी से होगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story