×

Bahraich News: प्रधानमंत्री कुसुम घटक योजना से 200 पम्पों का होगा सोलराइजेशन, यहां जानें कैसे मिलेगा लाभ

Bahraich News: वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इच्छुक किसान यूपीनेडा कुसुम सी-1 पोर्टल पर पहले आओं, पहले पाओ के आधार पर आवेदन कर सकते है। योजना का विस्तृत विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 3 Feb 2025 7:49 PM IST (Updated on: 3 Feb 2025 9:44 PM IST)
Bahraich News
X

प्रधानमंत्री कुसुम घटक योजना से 200 पम्पों का होगा सोलराइजेशन (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत प्रधानमंत्री कुसुम घटक सी-1 योजना अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में 200 पम्पों के सोलराइजेशन का लक्ष्य यूपीनेडा बहराइच को प्राप्त हुआ है। निजी ऑनग्रिड पम्पों के सोलराइजेशन के लिए 30 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान के साथ अनुसूचित जनजाति, वनटंगिया और मुसहर जाति के किसानों को 70 प्रतिशत राज्य अनुदान देय है।

जबकि अन्य वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत राज्य अनुदान व 30 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान देय होगा। शेष 10 प्रतिशत कृषक को देना होगा। योजना अन्तर्गत 03 एचपी, 05 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के मीटर्ड निजी ऑनग्रिड पम्पों का सोलराइजेशन किया जाएगा।

प्रत्येक किसान को केवल एक पम्प के सोलराइजेशन का मिलेगा मौका

यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इच्छुक किसान यूपीनेडा कुसुम सी-1 पोर्टल पर पहले आओं, पहले पाओ के आधार पर आवेदन कर सकते है। योजना का विस्तृत विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक किसान को केवल एक पम्प के सोलराइजेशन का मौका मिलेगा। योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कृषक वरिष्ठ परियोजना अधिकारी के मो.न. 9415609042 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

जानें कितना मिलेगा अनुदान

परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 03 एच.पी. पम्प क्षमता के लिए 4.5 कि.वा. क्षमता के सोलर पावर प्लांट के मूल्य रू. 2,39,000=00 पर अनुदान रू. 2,15,100=00 एवं कृषक द्वारा देय अंशदान रू. 23,900=00, 05 एच.पी. के लिए 7.5 कि.वा. क्षमता के सोलर पावर प्लांट के मूल्य रू. 3,93,250=00 पर अनुदान रू. 3,55,950=00 एवं कृषक द्वारा देय अंशदान रू. 39,325=00, 7.5 एच.पी. के लिए 11.2 कि.वा. क्षमता के सोलर पावर प्लांट के मूल्य रू. 5,48,000=00 पर अनुदान रू. 4,93,200=00 एवं कृषक द्वारा देय अंशदान रू. 54,800=00 तथा 10 एच.पी. के लिए 14.9 कि.वा. क्षमता के सोलर पावर प्लांट के मूल्य रू. 7,19,900=00 पर अनुदान रू. 4,93,200=00 एवं कृषक द्वारा देय अंशदान रू. 2,26,750=00 देना होगा।

(Photo- Social Media)

पी.एम. सूर्य घर योजना से रोशन होंगे घर आंगन

बहराइच के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण तथा विद्युत बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत जनपद बहराइच के 15000 घरों में सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के अंतर्गत घर की छतों पर सोलर रूफटॉप स्थापित करके न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति करके उपभोक्ताओं के बिजली बिल भी कम किया जा सकेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट प्रतिदिन 05 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है, जिससे एक महीने में लगभग 150 यूनिट बिजली उत्पन्न होगी। इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी। भारत एवं राज्य सरकार द्धारा इस योजना के तहत सोलर पावर प्लांट लगाने पर अनुदान दिया जा रहा है।

इच्छुक उपभोक्ता पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप डाउनलोड करके आवदेन कर सकते है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी के मो.न. 9415609042 पर संपर्क किया जा सकता है।

परियोजना अधिकारी ने नेडा श्री कुमार ने बताया कि सोलर रूफटाप अनग्रिड सिस्टम की स्थापना पर 01 कि.वा. क्षमता पर रू. 15,000=00 राज्यानुदान एवं रू. 30,000=00 केन्द्रानुदान तथा लाभार्थी अंश रू. 65,000=00 होगा। जबकि 02 कि.वा. क्षमता पर रू. 30,000=00 राज्यानुदान एवं रू. 60,000=00 केन्द्रानुदान तथा लाभार्थी अंश रू. 1,30,000=00 होगा। इसी प्रकार 03 कि.वा. से 10 कि.वा. के लिए रू. 30,000=00 राज्यानुदान एवं रू. 78,000=00 केन्द्रानुदान तथा लाभार्थी अंश रू. 60,000=00 प्रति किलोवाट देना होगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story