×

Bahraich News: सोशल मीडिया में लड़की की फोटो पर अभद्र शब्दों का प्रयोग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bahraich News: बहराइच में 18 वर्षीय लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, साथ ही इस पोस्ट में अप शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दिया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 16 Feb 2025 12:40 PM IST
Bahraich news
X

Abusive words used with photo 18 year old girl on social media (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच में 18 वर्षीय लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, साथ ही इस पोस्ट में अप शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। पुलिस ने लड़की की मां की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दिया है। तहरीर में नामजत किए गए सभी आरोपी तहरीर देने वाली महिला के रिश्तेदार हैं। जिन्होंने लड़की को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर यह पोस्ट की है।

मां ने पुलिस में की शिकायत

दरअसल, बहराइच की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत की है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर आप शब्दों के साथ पोस्ट की गई है इस साजिश में उनके गांव के रहने वाले और उनके ही रिश्तेदार सुफियान और मुनव्वर सहित तीन अन्य लोग शामिल हैं जिन्होंने उनकी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और अपशब्दों का प्रयोग इस पोस्ट में किया गया है जिससे उनकी बेटी की छवि खराब हुई है और उसकी बदनामी भी हुई है। महिला ने तहरीर में इन पांचो लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार राय ने जानकारी दी है की गांव की रहने वाली एक महिला की तहरीर पर उसी गांव के रहने वाले सुफियान, मुनव्वर, रुखसार, बशारत और ननकऊ के विरुद्ध आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story