×

Bahraich News: राजकीय आईटीआई में आयोजित हुआ अप्रेन्टिस मेला

Bahraich News: सुभाष त्रिपाठी ने युवाओं का आहवान किया कि विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले रोज़गार मेलों तथा इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का सदुपयोग कर स्वयं आत्मनिर्भर बने तथा दूसरों को भी रोज़गार के अवसर उपलब्ध करायें।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 28 Feb 2025 6:40 PM IST
Apprentice Fair held at Rajkiya ITI
X

राजकीय आईटीआई में आयोजित हुआ अप्रेन्टिस मेला (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच में व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित अप्रेन्टिस मेले को सम्बोधित करते हुए विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि " प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में युवाओं विशेषकर शिक्षित युवक-युवतियों की दक्षता वृद्धि के साथ टैबलेट एवं स्मार्ट फोन सौगात देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है।

महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार

सुभाष त्रिपाठी ने युवाओं का आहवान किया कि विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले रोज़गार मेलों तथा इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का सदुपयोग कर स्वयं आत्मनिर्भर बने तथा दूसरों को भी रोज़गार के अवसर उपलब्ध करायें। सुभाष त्रिपाठी ने महाकुम्भ के सफल आयोजन के प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया।

अप्रेन्टिस मेले में 05 अधिष्ठानों तथा 37 अभ्यर्थियों द्वारा द्वारा प्रतिभाग किया गया। महिन्द्रा अमित मोटर्स प्रा.लि. लखनऊ रोड मुम्ताजनगर अयोध्या द्वारा नियोजित किये गये 09 अभ्यर्थियों मनीष प्रताप सिंह, अजीम खान, शोभित तिवारी, अंकित कुमार वर्मा, रवेन्द्र कुमार शुक्ला, उमा रमन तिवारी, अंकित कुमार, जय करन निषाद को मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए बधाई दी।

अभ्यर्थी व अन्य सम्बन्धित लोग रहे मौजूद

इससे पूर्व मेला स्थल पहुंचने पर डी.के.त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ, अनुसूईया पाण्डेय एवं धर्मेन्द्र कुमार ने स्मृतिचिन्ह व अभय शर्मा ने अंगवस्त्र भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। अप्रेन्टिस मेले का संचालन अभय शर्मा ने किया।

इस अवसर पर संस्थान के रोजगार मेला प्रभारी राहुल बाजपेयी, विजय वर्मा, पीयूष तिवारी, अनुराधा देवी, अर्पित मौर्या, अमित पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार सहित अभ्यर्थी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story