TRENDING TAGS :
Bahraich News : अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर जिले में ये होंगे कार्यक्रम, डीएम ने बताई योजना
Bahraich News : बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में जनपद में ‘‘सुशासन सप्ताह 2024 - प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान का आयोजन किया जाना है।
Bahraich News : बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में जनपद में ‘‘सुशासन सप्ताह 2024 - प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान का आयोजन किया जाना है। जिसके अन्तर्गत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय/विकास खण्ड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विशेष शिविर में केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) में लम्बित शिकायतों का निराकरण, स्टेट पोर्टल (आईजीआरएस) में प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही ‘‘ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी’’ की सेवाओं में वृद्धि हेतु प्रयास किए जाएंगे। अभियान के दौरान ही दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को जनपद में एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का भी प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में निम्नलिखित विवरणानुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कक्षा 8 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मध्य अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता (अधिकतम 1000 शब्द सीमा के अन्तर्गत), स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं के मध्य अटल जी एवं सुशासन विषय पर भाषण प्रतियोगिता, युवा छात्र-छात्राओं के मध्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसके चयनित विद्यार्थियों को निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी इण्टर कालेजों एवं सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सक्रिय सहभागिता रहेगी तथा 25 दिसम्बर 2024 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे के मध्य विकास भवन सभागार-बहराइच में कार्यक्रम होगा। इसके अलावा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। इसके साथ ही पूरे जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन स्थानीय नगर निकाय एवं पंचायती राज विभाग द्वारा नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा।