×

Bahraich News: ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की 10वीं वर्षगांठ पर हुई जागरूकता रैली, MLC प्रज्ञा त्रिपाठी बोलीं- बेटियां कर रहीं विश्वभर में नेतृत्व

Bahraich News: बहराइच में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना की 10वीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने प्रभात फेरी और पुलिस विभाग की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 22 Jan 2025 11:18 PM IST
Bahraich News
X

Awareness rally held on 10th anniversary of Beti Bachao Beti Padhao Bahraich News in hindi (Photo: Social Media)

Bahraich News: इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, बहराइच में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना की 10वीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने प्रभात फेरी और पुलिस विभाग की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता संदेश देने वाले स्टिकर लेकर भाग लिया। इस अवसर पर हस्ताक्षर जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की गई।

टी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच से मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ छात्र-छात्राओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रभात फेरी एवं पुलिस विभाग द्वारा आयोजित बाइक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन्दिरा स्टेडियम से निकाली गई प्रभात फेरी इन्दिरा स्टेडियम, पानी टंकी चौराहा से होते हुए पुलिस लाईन से इन्दिरा स्टेडियम आकर सम्पन्न हुई। जबकि बाईक रैली इन्दिरा स्टेडियम, पानी टंकी चौराहा, डीएम चौराहा, केडीसी चौराहे से होते हुए मरीमाता मन्दिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने-अपने हाथों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं विषयक स्टीकर लेकर लोगों को जागरूकता का सन्देश दे रहीं थीं। इस अवसर पर इन्दिरा स्टेडियम में एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सीडीओ मुकेश चन्द्र ने कैनवास पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि आज बेटियां ऊंचाईयों की ओर अग्रसर है। आज भारत ही नहीं सम्पूर्ण संसार विभिन्न क्षेत्रों का नेतृत्व बेटियां कर रही हैं। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि आज शिक्षा हो या नौकरी अथवा राजनीति सभी क्षेत्रों में बेटिया आगे हैं। भारत की बात की जाय तो देश सर्वाेच्च पद एक बेटी द्वारा सुशोभित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी एवं बाइक रैली के मकसद है कि आमजनमानव को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के महत्व से अवगत कराया जाय।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ मुकेश चन्द्र ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक उदाहरण हम सबके बीच भी है, आज हमारे जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, सदर विधायक व विधायक बलहा के पद पर महिलाएं आसीन हैं। प्रशासनिक क्षेत्र की बात की जाय तो जिले के सर्वाेच्च पद जिलाधिकारी के पद पर महिला अधिकारी आसीन हैं। श्री चन्द्र ने आमजन का आहवान किया कि बालिका की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बालिकाओं का आहवान किया समाज में उच्च पदों पर महिलाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और अपने परिवार, जिले, प्रदेश्ज्ञ एवं देश का नाम रोशन करें।

उल्लेखनीय है कि ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद ने बताया कि निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देश दिये गये है कि ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 जनवरी से 08 मार्च 2025 तक राज्य स्तर, जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story