TRENDING TAGS :
Bahraich News: कतर्निया क्षेत्र में मिला तेंदुए के शावक का शव, वन विभाग पर लगा मौत की खबर छुपाने का आरोप
Bahraich News: बहराइच जनपद के कतर्निया वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के सुजौली रेंज के अंतर्गत आने वाले कठौतिया गांव में तेंदूए के 6 माह के शावक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि तेंदुए के शावक की मृत्यु दो दिन पहले ही हो गई थी लेकिन वन विभाग द्वारा इस बात को छिपाने की कोशिश की जा रही थी।
Bahraich News: बहराइच जनपद के कतर्निया वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के सुजौली रेंज के अंतर्गत आने वाले कठौतिया गांव में तेंदूए के 6 माह के शावक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि तेंदुए के शावक की मृत्यु दो दिन पहले ही हो गई थी लेकिन वन विभाग द्वारा इस बात को छिपाने की कोशिश की जा रही थी। मगर यह बात खुल गई और फिर तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें यह बात सामने आई कि किसी बड़े जानवर से संघर्ष के दौरान तेंदुए के शावक की मौत हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं वन्यजीवों की सुरक्षा और वन विभाग की निगरानी पर सवाल खड़ा करती हैं। लोग जंगल के पास रहने से डर महसूस कर रहे हैं। वहीं, वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी।
शव की जांच के लिये बना पैनल
वन विभाग ने बताया कि शव के आसपास के क्षेत्र की जांच की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। यह भी पता लगाया जा रहा है कि तेंदुए का शिकार किसी अन्य जानवर ने किया है या यह किसी अन्य कारण से मरा है। जिला वन अधिकारी की उपस्थिति में तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया गया। दो डॉक्टरों के पैनल, डॉ. दीपक वर्मा और पशु चिकित्सा अधिकारी सुजौली ने पोस्टमार्टम किया। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह पाया गया कि किसी बड़े जानवर ने तेंदुए के शावक का पिछला हिस्सा खा लिया था। शावक की उम्र लगभग 5-6 महीने थी और यह नर था। मामला दो दिन पहले का है लेकिन वन विभाग ने इस मामले को दबा रखा था लेकिन ग्रामीणों द्वारा मरे हुए तेंदुए के शावक की फोटो वायरल हो जाने के बाद यह बात पूरे जंगल में आग की तरह फैल गई। वन अधिकारी ने बताया कि मामले को छुपाया नहीं गया है बल्कि लखनऊ से आदेश आने के बाद शावक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को जला दिया गया है।