×

Bahraich News: सत्ता का नशा इतनी छोटी सजा, युवक को 30 किमी तक घसीटने के मामले में नायब तहसीलदार निलंबित

Bahraich News: सत्ता के नशे में चूर अफसरों की कारस्तानी की बहराइच से दिल दहला देने वाली खबर आई है जिसमें नायब तहसीलदार की गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Dec 2024 5:43 PM IST (Updated on: 20 Dec 2024 6:12 PM IST)
Accident Vehicle
X

Accident Vehicle (Photo: Social Media)

Bahraich News: सत्ता के नशे में चूर अफसरों की कारस्तानी की बहराइच से दिल दहला देने वाली खबर आई है जिसमें नायब तहसीलदार की गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। सिर्फ इतना ही नहीं गाड़ी में फंसे युवक को नायब तहसीलदार की गाड़ी तीस किलोमीटर तक घसीट ले गई जिससे युवक को शरीर की चिथड़े उड़ गए और युवक की मौत हो गई। घटना के समय तहसीलदार गाड़ी में मौजूद थे। लेकिन वही कहते हैं ना कि सत्ता का नशा। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में फंसा युवक घिसटता रहा लेकिन न तो तहसीलदार को पता चला न उनके ड्राइवर को और बाहर लोग हल्ला करते रहे वह भी सुनाई नहीं दिया। जब इस घटना को लेकर जनाक्रोश बढ़ा और हंगामा शुरू हुआ तो बहराइच के डीएम ने कड़ा एक्शन लेते हुए नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया लेकिन एफआईआर ड्राइवर के खिलाफ दर्ज हुई है।

क्या है मामला?

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्ण नगर कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) पुत्र राधेश्याम हालदार सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ अपनी भांजी को बाइक छोड़ने गए थे। गुरुवार को वहां से वह वापस घर के लिए रवाना हुआ। नानपारा-बहराइच मार्ग पर राम गांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी और वो सड़क पर गिर गया था। इधर जिला मुख्यालय से सेंटर की जांच कर नायब तहसीलदार, तहसीलदार के सरकारी वाहन से नानपारा जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर पड़े नरेंद्र कुमार वाहन में फंस गया। लेकिन इस हादसे की भनक तक चालक को नहीं लगी और बिना ध्यान दिए नरेंद्र कुमार को घसीटता हुआ नानपारा तहसील लेकर पहुंच गया। जहां पर गाड़ी आगे पीछे करते समय मृत हालत में नरेंद्र कुमार जमीन पर गिरा पड़ा। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर राम गांव थाने और कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं, राम गांव थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार बलहा शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है। मालूम हो कि वाहन में चालक के अलावा गार्ड और नायब तहसीलदार भी बैठे थे। लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी। सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में अन्य का नाम बढ़ाया जा सकता है।

गाड़ी को बैक करने पर गिरा शव

जिला मुख्यालय से नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी का वाहन नानपारा तहसील में रात आठ से नौ के बीच पहुंचा। जब चालक ने वाहन बैक किया, तब नरेंद्र कुमार का शव नीचे गिरा। इस पर एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने पुलिस को सूचना दी।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story