TRENDING TAGS :
Bahraich News: मजदूरी करके लौट रहे युवक को वाहन ने मारी ठोकर, हुई मौत
Bahraich News: बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकई पुरवा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई। अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Bahraich News: बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकई पुरवा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई। अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि मृतक का शरीर हवा में उड़कर जमीन पर गिरा। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक की पहचान चिलोरा गांव निवासी 32 वर्षीय शेष राज के रूप में हुई। शेष राज पेशे से मजदूर थे और वे अपनी रिश्तेदारी में मजदूरी करने के लिए गए थे। मजदूरी का काम खत्म करने के बाद वह घर लौट रहे थे, तभी बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकई पुरवा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि शेष राज को हवा में उड़ा दिया और वह सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सुपुर्द किया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी।
पुलिस ने दी जानकारी
पयागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिस वाहन से यह हादसा हुआ है, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।