×

Bahraich News: रफ्तार का कहर, चचेरे भाइयों समेत चार की मौत, तीन घायल

Bahraich News: पयागपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा ठकुराइन गांव के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में नैतिक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ओम सोनी घायल हो गया। घायल को पुलिस ने सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Dec 2024 2:30 PM IST
Bahraich Road accident in different police station four died three injured up ki khabar
X

रफ्तार का कहर- चचेरे भाइयों समेत चार की मौत, तीन घायल (newstrack)

Bahraich News: बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हुए। हादसों में चचेरे भाई व तीन साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक किशोर समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा निवासी नैतिक सोनी पुत्र जग्गू सोनी गुरुवार की रात अपने चचेरे भाई ओम सोनी पुत्र लड्डू सोनी के साथ स्कूटी से जा रहा था।

पयागपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा ठकुराइन गांव के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में नैतिक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ओम सोनी घायल हो गया। घायल को पुलिस ने सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन लखनऊ में इलाज के दौरान चचेरे भाई की भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक सुभाष त्रिपाठी के पुत्र निशंक त्रिपाठी भी अस्पताल पहुंच गए। एसएचओ करुणाकर पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार नैतिक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

उधर, बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सनावा निवासी कमलेश पुत्र राम अवतार गांव के ही निवासी राजेंद्र पुत्र मंशा राम के साथ बाइक से गुरुवार को जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जबकि जिला मुख्यालय से हुजूरपुर थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी भूरे पुत्र रमजान व सलमान पुत्र रामपाल बाइक से गांव जा रहे थे। हुजूरपुर मार्ग पर गंगटहिया पुल पर बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में बाराबंकी निवासी कमलेश की मौत हो गई। जबकि मृतक के साथी राजेंद्र, भूरे व सलमान घायल हो गए। उधर, रुपईडीहा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी शाहिद की पुत्री जया (3) को गांव में आई बारात के वाहन ने कुचल दिया। बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। एसएचओ दद्दन सिंह ने बताया कि बच्ची को बारात के वाहन ने कुचला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story