×

Bahraich News: सड़क हादसों से दहल उठा बहराइच, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Bahraich News: बहराइच जिले में बीती रात अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 12 Jan 2025 11:15 AM IST
Bahraich News
X

Bahraich road accidents three died and three injured in Bondi police station up ki khabar (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जिले में बीती रात अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया है। मृतक व्यक्तियों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेजा है जहां आज इनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

सड़क हादसों में एक बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली व ई-रिक्शा की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ई रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं ई रिक्शा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान थाना फखरपुर के माधवपुर निवासी 50 वर्षीय शिवकुमार के रूप में हुई है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है।

वही दूसरा हादसा बौंडी थाना क्षेत्र के कादियापुर के पास हुआ है। जिसमें घर के पास सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने जबरदस्त होकर मार दी। इस ठोकर से हरदी थाना क्षेत्र के थैलिया गांव की रहने वाली 60 वर्षीय सरला की मौत हो गई।

वहीं दूसरी ओर नानपारा हाईवे पर कार व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार सवार खैरी घाट थाना क्षेत्र के बरदहा निवासी 15 वर्षीय आदर्श साहू की मौत हो गई। इसी हादसे में कार चालक 22 वर्षीय अभिषेक गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story