TRENDING TAGS :
Bahraich News: छठे भेड़िये को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट
Bahraich News: महसी के तमाचपुर में भेड़िया शिकार की फिराक में पहुंचा था। इसी दौरान बकरी का शिकार करते भेड़िया को ग्रामीणों ने घेर लिया और पीट-पीट कर मार डाला।
Bahraich News: बहराच में छठे भेड़िये को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बकरी का शिकार करने के दौरान भेड़िये को मार डाला। बहराइच के महसी के तमाचपुर में भेड़िया शिकार की फिराक में पहुंचा था। इसी दौरान बकरी का शिकार करते भेड़िया को ग्रामीणों ने घेर लिया और पीट-पीट कर मार डाला। वन विभाग 5 भेड़ियों को पहले ही पकड़ चुका है। वहीं वन विभाग ने भेड़िये को अपने कब्जे में लेकर उसकी डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार देर रात खतरनाक लंगड़ा भेड़िया शिकार की फिराक में महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमाचपुर के मजरा इमाम खां पुरवा पहुंचा। जहां भेड़िया ने मां के साथ लेटे तीन साल के नियाज़ पर हमले का प्रयास किया। लेकिन मच्छरदानी लगी होने के कारण भेड़िया नियाज को शिकार बनाने में असफल रहा। इस दौरान नियाज की मां की नींद खुल गई और वह भेड़िये को देखकर जोर-जोर से शोर मचाने लगी। जिसके बाद भेड़िया वहीं पास में बंधी बकरी को दबोच लिया और भागने लगा। नियाज़ के चाचा आरिफ ने बताया कि शोर सुनकर भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और इस बीच पड़ोसी गांव के लोग भी वहां आ गए। फिर क्या था सभी ने मिलकर इस भेड़िया को चारो ओर से घेर लिया और इस तरह दो गांवों की भीड़ ने खतरनाक भेड़िये को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भेड़िया को मारे जाने के बाद ग्रामीण राहत की सांस ले रहे हैं।
होगी कार्रवाई
भेड़िया के मौत की जानकारी होने पर डीएफओ समेत आला अधिकारी गांव पहुंचे और भेड़िये के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गांव का निरीक्षण किया गया है। भेडिए के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, उसके मुंह से खून निकल रहा था। भेड़िए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रेंज कार्यालय भेजा गया है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
पकड़े जा चुके है पांच भेड़िए
बहराइच के महसी तहसील के 55 से अधिक गांवों में बीते 7 महीनों से भेड़ियों की भारी दहशत है। भेड़ियों ने अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है और 50 से अधिक लोगों को हमला कर घायल किया है। वहीं वन विभाग ने 5 भेडियों को सिसैया चूड़ामणि गांव से पकड़ा है। जिसमे एक भेड़िए की मौत रेशक्यु के दौरान हो गई थी। वहीं वह विभाग छठें भेड़िए की तलाश कर रहा था।