×

Bahraich News : बुजुर्ग महिला पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हालत गंभीर

Bahraich News: शौच के लिए गई महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया मधुमक्खियों का हमला इतना जबरदस्त था की कुछ ही देर में बुजुर्ग महिला बुरी तरह गंभीर हो गई और मधुमक्खियों के डंक के जहर से बेहोश हो गई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 13 Feb 2025 9:36 PM IST
Bahraich News
X

Bees attacked an elderly woman in Ranipur police station(Photo: Social Media)

Bahraich News : बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया मधुमक्खियों का हमला इतना जबरदस्त था की कुछ ही देर में बुजुर्ग महिला बुरी तरह गंभीर हो गई और मधुमक्खियों के डंक के जहर से बेहोश हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां पर बुजुर्ग महिला का इलाज किया जा रहा है।

बुजुर्ग महिला पर मधुमक्खियों ने किया अटैक

बहराइच जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कटघरा की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला रमादेवी आज शौच केलिए खेतों में गई हुई थीं। शौच की क्रिया से निवृत्त होकर जैसे ही वह आगे बढ़ी तो मधुमक्खियों के एक झुंड ने बुजुर्ग महिला रमादेवी के ऊपर हमला बोल दिया मधुमक्खियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि इससे पहले की बुजुर्ग महिला को समझ पाती चारों तरफ से उसको मधुमक्खियों ने घेर लिया और चेहरे सहित पूरे शरीर में लिपट गई और अपने डंक द्वारा बुजुर्ग महिला को घायल करने लगीं।

बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

कुछ देर तक तो बुजुर्ग महिला डंको की मार सहती रहीं लेकिन कुछ देर के बाद बुजुर्ग महिला धराशाई हो गई और बेहोश होकर वहीं पर गिर गई। ग्रामीणों द्वारा बुजुर्ग महिला के परिजनों को सूचना दी गई जिस पर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे और महिला को मधुमक्खियों से मुक्त कराया लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर हो चुकी थी। घायल बुजुर्ग महिला को परिजनों द्वारा आनन-फानन में बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया। बहराइच की मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों द्वारा बुजुर्ग महिला रमावती का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story