TRENDING TAGS :
Bahraich News: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हुई बड़ी ठगी, जानें क्या है पूरा मामला
Bahraich News: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के नाम पर युवक से पैसे की ठगी की गई है युवक ने ठगी का शिकार हो जाने के बाद नानपारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
Bahraich News: बहराइच में धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है जिसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के नाम पर युवक से पैसे की ठगी की गई है युवक ने ठगी का शिकार हो जाने के बाद नानपारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
दरअसल, बहराइच जनपद के नानपारा कस्बा के रहने वाले मोहम्मद जावेद अख्तर अंसारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसे फर्जी पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये से ठगा गया। शिकायतकर्ता मोहम्मद जावेद अख्तर अंसारी, निवासी मोहल्ला किला कबाबगली नानपारा ने आरोप लगाया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर उसके साथ ठगी की गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार, एक व्यक्ति महेंद्र मिश्रा ने खुद को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का एजेंट बताकर उसे फर्जी पॉलिसी बेचने का झांसा दिया। महेंद्र मिश्रा और उसके साथियों ने अलग-अलग तारीखों में पॉलिसी का प्रीमियम लेने के नाम पर रुपये वसूले। जिसके बाद रुपए जमा करवाए गए।धोखाधड़ी का पर्दाफाश तब हुआ जब शिकायतकर्ता ने संबंधित बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अधिकारियों से संपर्क किया। जांच में यह सामने आया कि ऐसी कोई पॉलिसी जारी नहीं की गई है। इसके बाद पीड़ित ने थाना नानपारा में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि धोखाधड़ी में शामिल व्यक्तियों में महेंद्र मिश्रा के साथ-साथ अन्य कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।नानपारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज किया गया हैं विधिक कार्यवाही की जाएगी।शिकायतकर्ता मोहम्मद जावेद अख्तर अंसारी ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि अन्य लोग ऐसी ठगी का शिकार न हों।