×

Bahraich News: तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर

Bahraich News: चार लोग एक साथ शुक्रवार रात बाइक से किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रात 10.30 बजे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 21 Dec 2024 12:12 PM IST
Bahraich News: तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर
X

ज रफ्तार का कहर, तीन की मौके पर मौत   (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Bahraich News: बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के मान नगर तिराहे के पास शुक्रवार रात को बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा गांव निवासी दीपक कुमार , सरोज वर्मा और वैदिक चौहान निवासी अमकोलवा समेत चार लोग एक साथ शुक्रवार रात को बाइक से समारोह में शामिल होने जा रहे थे। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र मान नगर तिराहा के पास सभी पहुंचे ही थे कि रात 10.30 बजे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें मौके पर सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र श्रावस्ती जिले के इकौना में भर्ती कराया गया। यहां दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया।

बाइक पर चार लोग थे सवार

जिला अस्पताल में रात 11.30 बजे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी विशेश्वरगंज नवीन कुमार सिंह के अनुसार एक बाइक पर चार लोग सवार थे। तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story