×

Bahraich: BJP सभासद को मिली जान से मारने की धमकी, 50 लाख मांगी रंगदारी

Bahraich: शहर के वार्ड नंबर 17 सरस्वती नगर के सभासद राजीव सिंह ने कुछ समय पहले एक जमीन खरीदी थी।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 1 Feb 2025 4:30 PM IST
bahraich news
X

bahraich news

Bahraich News: बैंक नीलामी की जमीन खरीदार को खरीदना भारी पड़ गया। जी हां आपको बता दें पूरा मामला बहराइच शहर के वार्ड नंबर 17 सरस्वती नगर का है जहां के सभासद राजीव सिंह ने बैंक नीलामी की जमीन खरीदी थी। जिस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। अब जब जमीन प्रशासन द्वारा खाली करवा के राजीव सिंह को सौंप दी गई है तो राजीव सिंह को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

वहीं उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग भी की गई है। इस मामले में धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। दरअसल बहराइच शहर के वार्ड नंबर 17 सरस्वती नगर के सभासद राजीव सिंह ने कुछ समय पहले एक जमीन खरीदी थी। यह जमीन जिन व्यक्तियों की थी उन्होंने बैंक से लोन ले रखा था लोन न अदा कर पाने की स्थिति में बैंक ने उसे जमीन को नीलाम कर दिया था। इस नीलम जमीन को जिला अधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट द्वारा खाली कराया गया था।

बैंक से नीलाम जमीन की खरीदारी पर जमीन पर पहले से काबिज लोग आग बबूला हो गए और राजीव सिंह को जान से मारने की धमकी दे डाली साथ ही 50 लाख रुपये एक मुश्त या दो लाख रुपए महीने की रंगदारी बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के बक्शीपुरा चांदमारी निवासी सौरभ सिंह और सत्येंद्र पाल सिंह के द्वारा की गई थी। और धमकी दी गई थी कि अगर रकम नहीं मिली तो जान से मार दिया जाएगा।

आपको बता दें की धमकी देने वाले सौरभ सिंह और दूसरा आरोपी सत्येंद्र पाल सिंह दोनों आपस में सगे भाई हैं। रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी के बारे में एक तहरीर देहात कोतवाली में राजीव सिंह की तरफ से दी गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तुरंत एक्शन लिया और रंगदारी मांगने व धमकी देने वाले आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी सत्येंद्र पाल सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story