TRENDING TAGS :
Election 2024: 'मैं भी एक दावेदार लेकिन...', उम्मीदवारी को लेकर बृजभूषण सिंह का बयान आया सामने
Lok Sabha Election 2024: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी भी बीजेपी ने सस्पेंस बरकरार रखा है। हालांकि, इस सीट से बृजभूषण सिंह या उनके परिवार के ही किसी सदस्य को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है। इसको लेकर सांसद बृजभूषण सिंह ने बयान दिया है।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में जान फूंक दी है। दलों के स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों में जा कर प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। इन सब के बीच एक सीट पर अभी भी चर्चा तेज है। पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो जाने के बाद भी बीजेपी ने यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट पर लगातार सस्पेंस बरकरार है।
सांसद बृजभूषण ने दिया बयान
बता दें, बीजेपी यूपी की 80 सीटों में से 75 पर चुनाव लड़ रही है। इन 75 सीटों में से 73 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। वहीं रायबरेली और कैसरगंज सीट पर पार्टी ने अभी भी पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस और गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाली सीट रायबरेली से पिछले चुनाव में सोनिया गांधी सांसद चुनी गई थीं। जबकि कैसरगंज सीट से भाजपा के टिकट पर बृजभूषण शरण सिंह लगातार तीसरी बार संसद पहुंचने में सफल रहे थे। इन दोनों ही सीटों पर इस बार पांचवे चरण में वोटिंग होनी है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कैसरगंज सीट से बीजेपी इस बार भी बृजभूषण शरण सिंह को ही मैदान में उतार सकती है। कैसरगंज सीट से उम्मीदवारी को लेकर अब खुद बृजभूषण सिंह ने बयान दिया है। सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पार्टी के हाईकमान को मालूम है कि इस सीट पर भाजपा मजबूत है। अगर एक दिन पहले भी इस सीट से उम्मीदवार का ऐलान होता है, तो भी पार्टी को इस सीट से जीत मिलेगी।
मैं भी एक दावेदार हूं: सांसद बृजभूषण सिंह
सांसद बृजभूषण ने आगे कहा कि टिकट के लिए मैं भी एक दावेदार हूं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी के हाईकमान को लेना है। पार्टी को फैसला लेना है कि उम्मीदवार कौन होगा। इससे पहले सांसद व बीजेपी नेता बृजभूषण ने कहा था कि कैसरगंज सीट से उम्मीदवार घोषित करने में देरी के पीछे हो सकता है पार्टी की कोई रणनीति हो। हालांकि, जानकारी यह भी है कि सीट से उम्मीदवारी घोषित न होने के बावजूद भी वह इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
परिवार के सदस्य को भी मिल सकता है मौका
पहले कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि भाजपा इस बार बृजभूषण सिंह का टिकट काट भी सकती है, लेकिन साथ में चर्चा यह भी है कि इस सीट से पार्टी उनके परिवार के ही किसी सदस्य को चुनावी मैदान में उतार सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी उनके बेटे या पत्नी दोनों में से किसी एक को भी मौका दे सकती है। बता दें, ऐसा पहली बार है जब बृजभूषण शरण सिंह को टिकट के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
यौन उत्पीड़न के लगे थे आरोप
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद व पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। सांसद के खिलाफ पहलवानों ने जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन भी किया था।